मनोरंजन

सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने ‘जवान’ का नया पोस्टर जारी किया, नयनतारा हाथ में राइफ़ल के साथ दिखी

सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने ‘जवान’ का नया पोस्टर जारी किया. इसमें अभिनेत्री नयनतारा हाथ में राइफल के साथ दिखी हैं.

नयनतारा के नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

सितंबर में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘जवान’ का पोस्टर जारी करते हुए शाहरुख ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, ” ये वही बिजली है जो तूफान से पहले दिखती है.”

ट्विटर पर जारी पोस्टर पर लिखा है- ‘ आप तैयार हैं या नहीं लेकिन असॉल्ट राइफल (ग्लोक) थाम लिया है.

‘कोलामावु कोकिला’, ‘गजनी, और ‘नेत्रईकन’ जैसी तमिल फ़िल्मों में काम कर चुकीं नयनतारा ‘जवान’ में शाहरुख़ ख़ान के साथ दिखेंगी.

‘जवान’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है.

शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान इसकी प्रोड्यूसर और गौरव वर्मा को-प्रोड्यूसर हैं.

जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. शाहरुख़ की इस फिल्म की चर्चा उनकी हिट फिल्म ‘पठान’ के बाद से ही हो रही है. इसका प्री-व्यू भी रिलीज हो चुका है.