दुनिया

सुपर पॉवर अमेरिका की बत्ती की गुल, अमेरिका जंग करता रहा चीन व्यापार : रिपोर्ट

थिंक-टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज़ की नई रिपोर्ट ने अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है। रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका और चीन के रिश्तों में और खटास पैदा हुई है।

अमेरिकी थिंक-टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज़ (CSIS) ने अमेरिका को लेकर बड़ा दावा किया है। सीएसआईएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका अभी चीन से लड़ने के लिए तैयार नहीं है। रिपोर्ट में थिंक टैंक ने पाया कि रूस से युद्ध में यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता ने रूस की जीत को रोकने में मदद तो की है, लेकिन इस मदद ने अमेरिका के रक्षा भंडार को ख़ाली कर दिया है। इसी तरह अमेरिका लगातार युद्धों में व्यस्त है तो चीन ने इस दौरान अपना सारा ध्यान व्यापार पर केंद्रित रखा और वह इस समय अमेरिका से कहीं आगे निकल गया है।

सीएसआईएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अमेरिका से ज़्यादा तेज़ी से हथियार बना रहा है। अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनियां मौजूदा समय की चुनौतियों का मुक़ाबला करने में सक्षम नहीं हैं। सीएसआईएस में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक सेंट जोन्स ने कहा कि रूस-यूक्रेन के युद्ध से पता चलता है कि दुनिया की प्रमुख शक्तियों के बीच भी संघर्ष हो सकता है। इसके लिए मज़बूत रक्षा उद्योग की ज़रूरत होती है, जिससे पर्याप्त युद्ध सामग्री और हथियार बनाना आसान हो। ऐसे में अगर बड़े बदलाव के बिना युद्ध होता है तो उत्पादन में तेज़ी लाने में बहुत देर हो जाएगी। वहीं जानकारों का यह भी मानना है कि इधर कुछ दशकों से अमेरिका का ज़्यादातर व्यापार हथियारों का है, लेकिन उसके मुक़ाबले में चीन ने लगभग हर क्षेत्र में अपने व्यापार को बढ़ाया है। जो अमेरिका के मुक़ाबले में उसकी शक्ति को बढ़ाता है।