देश

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोविड-19 पाॅज़िटिव पाए गए

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोविड-19 पाॅज़िटिव पाए गए हैं. इसके कारण समलैंगिक विवाह को क़ानूनी मान्यता देने के लिए संविधान पीठ के सामने हो रही सुनवाई फ़िलहाल टाल दी गई है.

सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि बाक़ी मामलों की सुनवाई करने के लिए संविधान पीठ को फ़िलहाल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही कई पीठों का पुनर्गठन किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया, ‘‘सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र कोरोना पीड़ित पाए गए हैं. वहीं जस्टिस सूर्यकांत अभी एक हफ्ते पहले ही इससे उबरे हैं.’’

इनमें से जस्टिस भट समलैंगिक विवाह की सुनवाई कर रही संविधान पीठ के पांच सदस्यों में से एक हैं.

सूत्र ने यह भी बताया है कि समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई कर रही पीठ के एक सदस्य जज जस्टिस संजय किशन कौल अपने ख़राब स्वास्थ्य के कारण सोमवार को अदालत नहीं आएंगे.