कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जस्टिस का एक वीडियो शेयर करते हुए एक बार फिर देश की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
इस वीडियो में रिटायर्ड जस्टिस कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को हाईजैक कर लिया है क्योंकि वह खुद ही जजों की नियुक्ति कर करता है.
दिल्ली कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस सोढ़ी (सेवानिवृत्त) के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये एक न्यायाधीश की आवाज़ है और देश के ज्यादातर लोग इस बात से सहमति रखते हैं.
Voice of a Judge…
Real beauty of Indian Democracy is- it's success. People rule themselves through their representatives.
Elected representatives represent the interests of the People & make laws. Our Judiciary is independent and our Constitution is Supreme. pic.twitter.com/PgSaqfZdDX— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 21, 2023