देश

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को हाईजैक कर लिया है, क्योंकि वह…..

कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जस्टिस का एक वीडियो शेयर करते हुए एक बार फिर देश की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

इस वीडियो में रिटायर्ड जस्टिस कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को हाईजैक कर लिया है क्योंकि वह खुद ही जजों की नियुक्ति कर करता है.

दिल्ली कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस सोढ़ी (सेवानिवृत्त) के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये एक न्यायाधीश की आवाज़ है और देश के ज्यादातर लोग इस बात से सहमति रखते हैं.

Kiren Rijiju
@KirenRijiju

Actually majority of the people have similar sane views. It’s only those people who disregard the provisions of the Constitution and mandate of the people think that they are above the Constitution of India.

जस्टिस सोढ़ी ने कहा कि कानून बनाने का अधिकार संसद के पास है.

कानून मंत्री ने कहा ऐसे लोग जो संविधान के प्रावधानों की अवहेलना करते हैं और उन्हें लगता है कि वे भारत के संविधान से ऊपर हैं.

उन्होंने लिखा, “भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती उसकी सफलता है. लोग अपने प्रतिनिधियों के जरिए शासन चलाने का काम करते हैं. चुने हुए प्रतिनिधि लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं और कानून बनाते हैं. हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है और हमारा संविधान सर्वोच्च है.”

News18 India
@News18India
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के विचारों का समर्थन करने की कोशिश की, जिन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद न्यायाधीशों की नियुक्ति का फैसला कर संविधान का ‘‘अपहरण’’ किया है.

NBT Hindi News
@NavbharatTimes

‘सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का अपहरण किया’ कॉलेजियम विवाद पर किरेन रिजिजू ने शेयर किया पूर्व जज का वीडियो

वहीं जस्टिस लोढ़ी अपने इंटरव्यू में कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट कानून नहीं बना सकता है क्योंकि उसके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह अधिकार देश की संसद के पास है.

उन्होंने कहा, “…क्या आप संविधान में संशोधन कर सकते हैं? सिर्फ संसद संविधान में संशोधन करेगी. लेकिन यहां मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार संविधान को हाइजैक कर लिया है. हाईजैक करने के बाद वह (सुप्रीम कोर्ट) कहता है कि हम न्यायधीशों की नियुक्ति करेंगे.”

जस्टिस सोढ़ी ने कहा, “हमारी सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी.”