दुनिया

सैयद हसन नसरुल्लाह के ख़ेताब का ”दुनियां” को इंतेज़ार : क्यों डरे हुए हैं अमेरिका और इस्राईल?

नाज़ेरेथ से ज़ुहैर अंद्राओस की रिपोर्ट इस्राईल के क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़े नासेरा या नाज़ेरेथ से पत्रकार ज़ुहैर अद्राओस ने इस्राईल के भीतर के हालात पर एक रिपोर्ट में बताया है कि उत्तरी सीमा पर हिज़्बुल्लाह के साथ इस्राईल की लड़ाई काफ़ी तेज़ हो चुकी है।

हिज़्बुल्लाह की तरफ़ से रोज़ाना एंटी टैंक मिसाइल फ़ायर किए जा रहे हैं जबकि इस्राईली टैंकों और तोपों से दक्षिणी लेबनान के इलाक़ों पर हमले हो रहे हैं। लेबनान की सीमा से पांच किलोमीटर उत्तर तक सारी ज़ायोनी बस्तियों को इस्राईल ने ख़ाली करवा दिया है। इन लोगों को होटलों में या कैंपों में रखा गया है।

इस्राईली प्रशासन ने विस्थापित होने वाले ज़ायोनियों की संख्या नहीं बताई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या ढाई लाख तक है।

इस्राईल ने हिज़्बुल्लाह से लड़ने के लिए सीमा पर जिस बड़ी संख्या में टैंक और तोपें भेजी हैं और दूसरे भारी हथियार तैनात किए हैं उससे साफ़ ज़ाहिर है कि इस मोर्चे पर जंग का दायरा बढ़ने वाला है। इस्राईल में यह भी कहा जा रहा है कि लेबनान के मोर्चे पर जारी लड़ाई में ईरान से ही हिज़्बुल्लाह को भरपूर मदद मिल रही है।

इस्राईल को यह भी डर है कि हिज़्बुल्लाह के साथ लड़ाई बढ़ी तो सीरिया, इराक़, हश्दुश्शाबी और यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन सब इस जंग में शामिल हो जाएंगे। ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू से उनके सलाहकार जनरल यत्सहाक़ ब्रेक ने कह दिया है कि सेना इस बड़े पैमाने पर आप्रेशन के लिए तैयार नहीं है और अगर हिज़्बुल्लाह ने रोज़ाना तीन हज़ार मिसाइल फ़ायर करना शुरू कर दिया तो इस्राईल के भीतरी क्षेत्र इस हमले का सामना नहीं कर पाएंगे।

इस समय इस्राईल के भीतर आम लोगों को भी और सैनिक व राजनैतिक नेतृत्व को भी हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह की तक़रीर का इंतेज़ार है। इस्राईल में हालत यह है कि 80 प्रतिशत से अधिक लोग सैयद हसन नसरुल्लाह के बारे में यह विचार रखते हैं कि वो झूठ नहीं बोलते, जो कहते हैं सच कहते हैं।

जनरल ब्रेक का कहना था कि हमने नेतनयाहू को नसीहत कर दी है कि ग़ज़ा पट्टी में रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ पूरी तरह तैयार हैं और इस्राईल को इस दलदल में कूदने से बचना चाहिए। मैंने यह समझाया कि फ़िलिस्तीनी संगठनों को अच्छी तरह पता था कि हम ज़मीनी कार्यवाही करेंगें जिसके लिए उन्होंने बहुत अच्छा तैयारी कर रखी है। अगर सेना भीतर गई तो बड़ी संख्या में हमारे सैनिक मारे जाएंगे। इस्राईली नेतृत्व ने हमास और जेहादे इस्लामी को मिटाने के लिए जो आप्रेशन शुरू करने की तैयारी की है उसमें महीनों लग सकते हैं। इस स्थिति में इस्राईली सेना वहां अपना आप्रेशन पूरा नहीं कर पाएगी।

ब्रेक ने कहा कि इस्राईली सेना को इस आप्रेशन के लिए अभ्यास की ज़रूरत है, जो भी कह रहा है कि सारी तैयारियां पूरी हैं वो सच नहीं बोल रहा है।