देश

सोनाली फोगाट : पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हमने परिवार से कहा कि हम FIR दर्ज़ कर जांच करेंगे।

जांच में सबसे पूछताछ की गई CCTV को भी देखा गया। इसके बाद हम नतीजे पर पहुंचे कि इन्हें(सोनाली फोगाट) किसी प्रकार का हानिकारक पदार्थ दिया गया, जो CCTV में नज़र आया है: गोवा के DGP जसपाल सिंह, पणजी

पहले फुटेज में दिख रहा है कि वे सामान्य डांस कर रहीं हैं। फिर थोड़े समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ती है। हम इस नतीज़े पर पहुंचे हैं कि शायद इन्हें(सोनाली फोगाट) कुछ पिलाया गया है या तो इन्होंने खुद कुछ पिया है। जांच का पूरा फोकस इस बात पर है: गोवा के DGP जसपाल सिंह, पणजी