देश

स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंकेने वाले आकाश सैनी को हनुमान गढ़ी के राजूदास ने दिया साधुवाद, सपाइयों में जबरदस्त आक्रोश!

पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर राजू दास द्वारा अभद्र टिप्पणी करने से सपाइयों में जबरदस्त आक्रोश है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि महंत संत रामदास के खानसमा राजू दास अपनी हैसियत में रहे। सस्ती लोकप्रिय लेने के लिए हमारे नेता और इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी न करें। भगवा पहन लेने से कोई संत नहीं हो जाता। कोई महात्मा नहीं हो जाता। संत महात्मा बनने के लिए आचरण को अच्छा करना होता है। कहा कि खानसामे राजूदास का चरित्र कैसा है, इसकी एक मेडिकल जांच रिपोर्ट जिला अस्पताल में है। हम लोगों ने बोल दिया तो वो किसी को अपना चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। चेतावनी देते हुए पवन पांडेय ने कहा अखिलेश यादव की तरफ उंगली उठाने की हैसियत उनकी नहीं है। वे अपने हद में रहकर बयान बाजी करें।

राजूदास का विवादित बयान, कहा-अखिलेश यादव पर भी गिरेंगे जूते
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर लखनऊ में जूता फेंके जाने के बाद तुरंत बाद हनुमान गढ़ी के राजूदास ने जूता फेंकने वाले आकाश सैनी को साधुवाद देते हुए कहा था कि अभी तो केवल स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंका गया है। आगामी दिनों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी जूता गिरेगा। राजूदास ने कहा कि समाजवादी पार्टी सनातन और संस्कृति सभी मजहब और सभी पंथ पर आस्था रखने की बात करती है तो वहीं उसके शीर्ष नेता रामायण की प्रतियां जलाते हैं और सनातन को गाली देते हैं।