पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर राजू दास द्वारा अभद्र टिप्पणी करने से सपाइयों में जबरदस्त आक्रोश है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
राजूदास हनुमानगढ़ी ने स्वामी प्रसाद मौर्या को जूते मारने वाले के लिए की इनाम की पेशकश की ,
उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद अब अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे , pic.twitter.com/9AIBmnp0rD
— Nargis Bano (@NargisBano70) August 21, 2023
उन्होंने कहा कि महंत संत रामदास के खानसमा राजू दास अपनी हैसियत में रहे। सस्ती लोकप्रिय लेने के लिए हमारे नेता और इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी न करें। भगवा पहन लेने से कोई संत नहीं हो जाता। कोई महात्मा नहीं हो जाता। संत महात्मा बनने के लिए आचरण को अच्छा करना होता है। कहा कि खानसामे राजूदास का चरित्र कैसा है, इसकी एक मेडिकल जांच रिपोर्ट जिला अस्पताल में है। हम लोगों ने बोल दिया तो वो किसी को अपना चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। चेतावनी देते हुए पवन पांडेय ने कहा अखिलेश यादव की तरफ उंगली उठाने की हैसियत उनकी नहीं है। वे अपने हद में रहकर बयान बाजी करें।
सपा के महासम्मेलन में आकाश सैनी नामक युवक वकील के भेष में स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंका!
जैसे जैसे 2024 सामने आ रहा है, राजनीति का स्तर और गिरते जा रहा है!
क्या बोला जाए??https://t.co/RHrPC2UpB5
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 21, 2023