दुनिया

स्वीज़रलैण्ड की राष्ट्रीय परिषद ने यूक्रेन के लिए हथियारों की सप्लाई का विरोध किया

यूक्रेन युद्ध में हम निष्पक्षता की वजह से किसी को हथियार नहीं भेजेंगेः स्वीज़रलैण्ड

स्वीज़रलैण्ड की राष्ट्रीय परिषद ने यूक्रेन के लिए हथियारों की सप्लाई का विरोध किया है।

यूक्रेन को हथियार भेजने के बारे में स्वीज़रलैण्ड की राष्ट्रीय परिषद ने एसा काम करने से मना कर दिया है।

स्वीज़रलैंड के लोमतीन समाचारपत्र के अनुसार इस देश के सांसदों ने यूक्रेन हथियार भेजने के बारे में पेश किये गए प्रस्ताव को रद्द कर दिया। इसके पक्ष में 98 वोट डाले गए जबकि विरोध में 74 वोट पड़े।

यूक्रेन के लिए हथियार भेजने के प्रस्ताव का विरोध करने वालों का कहना था कि स्वीज़रलैण्ड की निश्पक्ष नीति के कारण यह ज़रूरी है कि वह किसी भी प्रकार की झड़प या झगड़े में भाग न ले। न तो वह किसी संघर्षरत पक्ष को हथियार भेजे और न ही किसी दूसरे पक्ष का समर्थन करे।

अपनी निश्पक्षता को बाक़ी रखते हुए यह देश इससे पहले भी जर्मनी, स्पेन और डेनमार्क की ओर से यूक्रेन के लिए हथियार भेजने की मांग का विरोध कर चुका है। उसका कहना है कि वह किसी भी संघर्षरत पक्ष का साथ नहीं दे सकता।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन संकट अभी जारी है और अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देश उसके लिए बहुत व्यापक स्तर पर हथियार भेज रहे हैं।रूस का कहना है कि यूक्रेन के लिए भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई के कारण यूक्रेन संकट के सामाधान में बाघाएं आ रही हैं।