दुनिया

स्वीडन के बाद डेनमार्क में कुरान जलाए जाने की घटना के बाद सऊदी अरब गुस्से में : रिपोर्ट

स्वीडन के बाद डेनमार्क में कुरान जलाए जाने की घटना के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़, ”बार-बार कुरान जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कदम ना उठाने की सऊदी अरब निंदा करता है. हाल ही में डेनमार्क में कुरान जलाई गई और इस्लाम, मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे नारे लगाए गए. ये सब कोपेनहेगन में इराक के दूतावास के सामने हुआ. इन हरकतों की सऊदी अरब कड़ी निंदा करता है.”

सऊदी अरब ने कहा कि ऐसी हरकतों से धर्मों के बीच नफरत और हिंसा बढ़ती है.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ऐसी भड़काऊ हरकतों से दुनियाभर के करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं.

बयान में कहा गया है कि ऐसी हरकतें अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है.

शनिवार को कुछ लोगों के समूह ने कोपेनहेगन में इराक़ी दूतावास के बाहर कुरान जलाई थी.

ये घटना तब हुई है, जब दो दिन पहले ही इराक में स्वीडन के दूतावास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हमला बोला था.

ये लोग बीते दिनों स्वीडन में कुरान जलाए जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

गुरुवार को इराक़ की सरकार ने बग़दाद से स्वीडिश राजदूत को वापस जाने के लिए कहा था. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की एक मस्जिद के बाहर हाल ही में क़ुरान जलाने की घटना हुई थी.

इराक़ ने स्वीडन से अपने राजनयिक को भी वापस बुला लिया है और स्वीडिश कंपनियों से कारोबार निलंबित कर दिया है.

इराक़ में प्रदर्शनकारी बग़दाद में स्वीडन के दूतावास के बाहर जमा हो रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास के परिसर में आग लगा दी थी.