कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
स्व. मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पूज्य गोविन्द गुरु की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विकास समिति के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। महाविद्यालय विकास समिति में अतिक्रमण निवारण , मामा बालेश्वर दयाल जी की मूर्ति स्थापना, पुस्तक दान महादान योजना, निःशुल्क कोचिंग योजना , खेल मैदान के समतलीकरण , संविधान पार्क के निर्माण, कैंटीन शुरु करने ,भामाशाह सम्मान योजना,आदर्श शौचालय निर्माण, महाविद्यालय के रंग-रोगन,स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास विषय खुलवाने आदि विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श करते हुए प्रस्तावों पर सहमति जाहिर की गयी।महाविद्यालय विकास समिति के सदस्यों के रुप में श्री हसमुख सेठ, श्री रुपजी बारिया, श्री सुधीर स्वर्णकार, श्री खातुराम कटारा, श्री बबलु भाई मईडा , श्री देवचन्द , श्री गौरव डोडियार , मनीष मुनिया , सचिव श्री मोहित चुहाडिया उपस्थित रहें। संचालन श्री कन्हैयालाल खाँट ने किया।
प्राचार्य
मा.बा.द.राजकुमारी महाविद्यालय कुशलगढ़