दुनिया

हमास दुश्मन से लंबी लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ बिल्कुल मज़बूत स्थिति में हैं!

फ़िलिस्तीन के हमास संगठन की सैनिक शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने ने कहा कि हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं और अरब व इस्लामी देशों की जनता को चाहिए कि फ़िलिस्तीन की सीमाओं की तरफ़ आगे बढ़े।

प्रवक्ता ने कहा कि रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ बहुत अच्छी स्थिति में हैं और लड़ाई के मैदान पर उसका नियंत्रण बना हुआ है, उसे पता है कि कब हमले तेज़ करने हैं और किस स्थान को निशाना बनाना है।

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई का लक्ष्य मस्जिदुल अक़सा की रक्षा करना और उसका अनादर करने सहित ज़ायोनी शासन के अपराधों की इस शासन को सज़ा देना है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस समय ज़ायोनी शासन जो अपराध कर रहा है उसका उसे ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा।

हमास की सैनिक शाखा के प्रवक्ता ने अमरीका की तरफ़ से ज़ायोनी शासन को दी जाने वाली मदद की आलोचना की और कहा कि यह मदद इस्राईल को बचा नहीं पाएगी और दुनिया की किसी भी ताक़त के बस की बात नहीं है कि इस्लामी रेज़िस्टेंस को ख़त्म कर दे।

उन्होंने कहा कि अमरीका की मदद से इस्लामी व अरब जगत में अमरीका से नफ़रत बढ़ेगी, इस समय ज़ायोनी शासन पिछले 75 साल में सबसे कमज़ोर स्थिति में है।