दुनिया

हमास ने कहा-बच्चों या महिलाओं की हत्या नहीं की, इस्राईल के पास कोई भी सबूत हो तो वो दिखाये : अमेरिकी विदेशमंत्री ने हमास और इस्राईल की जंग को धर्म की लड़ाई घोषित किया : रिपोर्ट

हमास और इस्राईल की जंग दिन पर दिन भयानक होती जा रही है, इसराईल ने ऐलान कर दिया है कि वो युद्ध के किसी भी नियम को नहीं मानेगा, इस्राइली प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कह चुके हैं कि गाज़ा का नामो निशान मिटा देंगे, बच्चे हों या औरतें गोलाबारी में कोई भी मरे उन्हें परवाह नहीं, गाज़ा के रिहायशी इलाकों पर भयानक बमबारी की जा रही है, जवाब में हमास की तरफ से इस्राईल के शहरों पर रॉकेटों से हमले जारी हैं, हमास ने यरुसलम पर भी मिसाइल हमला किया है साथ ही इस्राईल के कई शहरों में हमास के सैनिकों ने इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है, हमास के सैनिक इसराइल के शहरों में मज़बूत घेरा बंदी कर सुरक्षित जगहों पर मोर्चा लिए बैठे हैं

इसराइल हवाई हमले कर रहा है साथ ही मिसाइलों से गाज़ा में तबाही कर रहा है, उसकी अभी तक हिम्मत नहीं पड़ रही है कि वो ज़मीनी ओप्रशन शुरू कर सके, गाज़ा में हमास ने हज़ारों सुरंगे बनायीं हुई हैं साथ ही जगह-जगह खन्दकें खोदी हुई हैं, इस इलाके में इस्राईल को ज़मीनी लड़ाई बहुत महंगी पड़ेगी

इस्राइली सेना ने सीरिया की राजधानी पर भी बमबारी की है, इसराइल ने लेबनान के इलाकों पर भी राकेट फायर किये हैं, जवाब में हिजबुल्लाह ने इसराइल के दक्षिण में मिसाइलों से हमले जारी रखे हुए हैं, सीरिया ने भी गोलन हाइट्स के इलाके पर हमला किया है

यमनी हुती हज़ारों की तादाद में गाज़ा जाने के लिए तैय्यार बैठे हैं, मिस्र के हज़ारों कबायली लोग वाहनों पर सवार होकर इस्राईल के बॉर्डर पर जमा हो गए हैं और वो अपनी सरकार से कह रहे हैं कि सीमा को खोल दिया जाये ताकि वो गाज़ा जा सकें

अमेरिका के विदेश मंत्री इस्राईल पहुँच गए हैं, उन्होंने वहां कहा कि मै भी यहूदी हूँ, और अमेरिका इस्राईल के साथ है, अमेरिकी विदेश मंत्री ने इसे धर्म की लड़ाई घोषित कर दिया है

हमास ने कहा कि उन्होंने बच्चों या महिलाओं की हत्या नहीं की है और अगर इस्राईल के पास इसका कोई भी सबूत हो तो वो दिखाये, हमास ने एक बंधक महिला और उसके दो बच्चों को भी रिहा कर दिया है

parvez