दुनिया

हम इस्राईल को यादगार शिकस्त का मज़ा चखाएंगे, सारे फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की रिहाई के बदले आज़ाद करेंगे इस्राईली बंधक : हमास

फ़िलिस्तीनी संगठन हमास की सैनिक शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि हमारे जवान क़ाबिज़ ज़ायोनी सेना की प्रतीक्षा में बैठे हैं, इस्राईली क़ैदियों की रिहाई की यह क़ीमत है कि क़ाबिज़ इस्राईली सरकार की जेल में एक भी फ़िलिस्तीनी क़ैदी बाक़ी न रहे सब रिहा किए जाएं।

अबू उबैदा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह ज़माना गुज़र गया जब ज़ायोनी सेना को अजेय कहा जाता था, वर्तमान युद्ध इस्लामी उम्मत के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि ग़ज़ा में आम नागरिकों का बड़े पैमाने पर क़त्ले आम और युद्ध अपराध इस्राईल इसलिए कर रहा है कि उसे भारी अपमान और बहुत बड़ी हार का सामना हुआ है।

अबू उबैदा ने कहा कि 22 दिन की लड़ाई के बाद हम दुश्मन से यह कहना चाहते हैं कि हम तुम्हारी प्रतीक्षा में बैठे हैं कि तुम्हें मौत का नया मज़ा चखाएं और तुम्हें और दुनिया को यह दिखाएं कि बहादुरी क्या होती है।

क़ैदियों के आदान प्रदान के मसले में अबू उबैदा ने कहा कि इस मामले में कई संपर्क हुए हैं और सहमति के हालात भी बने लेकिन दुश्मन इस मामले में टालमटोल कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस्राईली बमबारी में 50 इस्राईली क़ैदी मारे गए हैं।

अबू उबैदा ने 7 अक्तूबर के आप्रेशन के बारे में कहा कि इस दिन हमने अल्लाह की मदद अपनी आंख से देखी हम दुश्मन के सबसे मज़बूत क़िले में घुस गए और उसकी रक्षा पंक्तियां मकड़ी के जाले से भी कमज़ोर साबित हुईं। उन्होंने कहा कि यह भी हुआ कि हमारे एक जवान ने दुश्मन की तीन सैनिक गाड़ियां ध्वस्त कर दीं और उनमें जो भी सैनिक थे सबको ढेर कर दिया, ज़ायोनी सैनिक इस तरह भाग रहे थे जैसे उनके सामने हमारा एक जवान नहीं बल्कि पूरी सेना आ खड़ी हुई है।

प्रवक्ता ने इस्राईल के झूठ की क़लई खोलते हुए कहा कि हमारे तीन कमांडोज़ ने समुद्र के रास्ते से ज़ीकीम ज़ायोनी कालोनी पर हमला कर दिया, दुश्मन ने झूठ बोला कि उसने हमारे दस जवानों को शहीद कर दिया जबकि हमारे केवल तीन कमांडोज़ इस आप्रेशन के लिए भेजे गए थे।

अबू उबैदा ने कहा कि दुनिया में भ्रम फैलाने, ज़ायोनी सेना की ताक़त के बारे में झूठ फैलाने, मीरकावा टैंकों का बखान करने और इंटैलीजेंस शक्ति पर इतराने का इस्राईल का ज़माना बीत चुका हमने ग़ज़ा के क़रीब और पूरे फ़िलिस्तीन में दुश्मन की कलाई मरोड़ दी।