दुनिया

हम इस समय ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं : इराक़ी विदेश मंत्री फ़ोआद हुसैन

इराक़ के विदेश मंत्री फ़ोआद हुसैन ने कहा कि हम अपनी धरती किसी भी देश के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किए जाने के विरुद्ध हैं और इस समय ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

फ़ोआद हुसैन ने अपनी अमरीका यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि इस दौरे में हमारी प्राथमिकता आर्थिक और बैंकिंग से जुड़े मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि इराक़ तेल संपन्न देश है और गैस के क्षेत्र में निवेश से ऊर्जा सेक्टर में स्वाधीनता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गैस निकालने और उसे देश के भीतर प्रयोग करने और अन्य देशों को निर्यात करने के लिए हमें पश्चिमी कंपनियो के निवेश की ज़रूरत है।

इराक़ी विदेश मंत्री का कहना था कि इराक़ उपभोक्ता देश है, हम तेल निर्यात करते हैं और अपनी ज़रूरत की खाने पीने, कृषि और उद्योग के क्षेत्र की चीज़ें विदेशों से ख़रीदते हैं, इसलिए हमें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए डालर की ज़रूरत है।

फ़ोआद हुसैन ने कहा कि इराक़ कोई कमज़ोर देश नहीं है और न ही अब जंग की हालत में है, बल्कि हमारी सुरक्षा स्थिति अच्छी है, दाइश संगठन बिखर चुका है।

इराक़ में अमरीकी और नैटो सैनिकों के बारे में उन्होंने कहा कि वे सलाहकार के रूप में और ट्रेनिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

इराक़ी विदेश मंत्री ने कहा कि हम ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव कम करने की कोशिश में हैं क्योंकि क्षेत्र की सुरक्षा का संबंध हम सभी से है।