देश

हम बंधकों को छुड़ाने की डील के करीब पहुंच गए हैं : क़तर के प्रधानमंत्री शेख़ अब्दुल्ला बिन नासेर बिन ख़लीफ़ा

हमास के कब्ज़े में बीती सात अक्टूबर से मौजूद करीब 240 इसराइली बंधकों को छुड़ाने की कोशिश में लगे लोगों का दावा है कि ये डील काफ़ी करीब पहुंच चुकी है.

क़तर के प्रधानमंत्री शेख़ अब्दुल्ला बिन नासेर बिन ख़लीफ़ा अल थानी ने कहा है, ‘हम बंधकों को छुड़ाने की डील के करीब पहुंच गए हैं.’

उन्होंने कहा, “मुझे अब पहले से कहीं ज़्यादा यकीन है कि हम किसी समझौते पर पहुंचने के काफ़ी करीब हैं. बस छोटी-मोटी बातों पर सहमति बननी बाकी है. ”

हालांकि बीती रात इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने किसी डील पर पहुंचने के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि अब तक ऐसी कोई डील नहीं हुई है.

व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एड्रियन वॉटसन ने भी कहा, ‘हम अब तक किसी डील पर पहुंच नहीं सके हैं लेकिन हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि एक डील पर सहमति बन सके.’

इस बीच इसराइली सेना ने फुटेज जारी किया है और दावा किया कि अल-शिफ़ा अस्पताल के नीचे “55 मीटर लंबी सुरंग” है, इन सुरंगों का इस्तेमाल “हमास आतंकी गतिविधि के लिए” कर रहा है.

इसराइली सेना ने एक और वीडियो जारी कर दावा किया है कि हमास के लड़ाके बंधंकों को लेकर अल शिफ़ा अस्पताल गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *