सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटवाने को लेकर भाकियू अवध ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हरदोई / शाहाबाद
भारतीय किसान यूनियन अवध संगठन के किसान नेता राहुल मिश्रा की अगुवाई में उपजिलाधिकारी शाहाबाद को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया की सरकार की मंशा है कि
सरकारी भूमि ,तालाबों व चरागाहों को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए लेकिन गांव से लेकर पालिका स्तर स्तर पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारो का कब्जा कायम है कब्जेदार किसी न किसी मंत्री विधायक को अपना करीबी बताकर प्रशाशन को गुमराह करने में सफल है उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह में नही हुआ तो तहसील परिसर में ही धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे

राहुल मिश्रा नेता ने कहा कि विकास खंड टोडरपुर अयारी, जलालपुर व विकास खंड पिहानी के बिजगबा , बरी ,निपनिया , सरहेजू आदि दर्जनों कई गांवों में सरकारी भूमि पर कब्जे है साथ नगरपालिका पिहानी के मुख्य तालाबों का अस्तिव समाप्त कर निर्माण कार्य तक कराया जा चुका है
जिन्हे कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए ज्ञापन सोपा गया है