विशेष

हरप्रसाद अपनी पुत्री के साथ एक साल तक यौन शोषण करता रहा : अब भगवा रंग में रंगी नजर आएगी नई वंदे भारत!

Millat Times
@Millat_Times
एक साल तक जिस्म नोंचता रहा पिता, बाप की हैवानियत की कहानी पुलिस को बता फूट फूटकर रोई बेटी, मामला बरसाना क्षेत्र के गांव शिवाल का है जहां का रहने वाला हरप्रसाद गुर्जर अपनी पुत्री के साथ डरा धमका कर एक साल तक यौन शोषण करता रहा। कई बार पुत्री ने पिता की हैवानियत की दास्तान अपनी मां को सुनाई, लेकिन उसके बावजूद भी पिता अपनी हैवानियत से बाज नहीं आया। पीड़िता जैसे तैसे घर से निकलकर बरसाना थाना पहुची। पीड़िता ने पुलिस को पिता के हैवानियत की दास्तान सुनाई। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

तर्कशील भारत Ⓜ️
@TARKSEELINDIA

विश्व में भारत इकलौता देश हैं, जहां 8 प्रकार के शाकाहारी लोग पाए जाते हैं
1 शुद्ध शाकाहारी
2 अंडा खाते हैं पर चिकन नही खाते
3 अंडे वाला केक खा लेते हैं पर आमलेट नहीं खाते
4 तरी खा लेते हैं पर पिस नहीं खाते
5 बाहर खा लेते हैं पर घर पर नहीं खाते
6 जब पीते हैं तब खा लेते हैं,
जब नही पीते तब नहीं खाते
7 जब जबरजस्ति किया जाय तब खा लेते हैं सबसे बड़े शाकाहारी ये वाले हैं
8 सोम, बुध, शुक्र, रवि को चलता हैं, लेकिन मंगल, गुरु, शनि को हाथ भी नहीं लगाते

ANI_HindiNews

@AHindinews
29 जून को वादी ने अपनी बेटी और पड़ोस की एक अन्य लड़की के अपहरण की सूचना दी। दोनों लड़कियां गढ़वा में मिली। मामले में 4 अपराधियों, ऋतिक नारंग, अजय कुमार केसरी, आशीष कुमार और कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने लड़कियों के साथ कई बार दुष्कर्म किया था। कार्रवाई की जा रही है: दिलू लोहरा SDPO बरवाडीह, लातेहर, झारखंड

DB LIVE – (Digital News Channel)
@dblive15
पायलट-गहलोत की दोस्ती से बीजेपी को बड़ा नुकसान
-राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं.
राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस फिर वापसी का दावा कर रही है.
कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही पार्टी में पड़ी फूट को खत्म कर दिया है.
पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट का दबदबा माना जाता है.
ऐसे में पायलट को मना कर कांग्रेस ने बीजेपी के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी को पायलट और गहलोत की दोस्ती से बड़ा नुकसान होने वाला है

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है

अब भगवा रंग में रंगी नजर आएगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारत के अलग-अलग हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कर रहे हैं। वहीं सफेद और नीले रंग में पटरी पर दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन अब भगवा रंग में नजर आएगी। क्योंकि रेलवे नीले-सफेद रंग को बदलकर भगवा यानी केसरिया और ग्रे करने जा रहा है। इसकी एक झलक रेल मंत्री वैष्णव ने भी दिखाई जो ट्रेनों के निर्माण स्थल पर दौरा करने गए थे। वहीं रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केसरिया रंग तिरंगे से प्रेरित है।

Tamil Nadu: Union Railway Minister Ashwini Vaishnav visited the Integral Coach Factory (ICF) in Chennai where Vande Bharat trains are manufactured. The new colour of the Vande Bharat train can also be seen in the video. pic.twitter.com/ToW3s0iZbU

— ANI (@ANI) July 8, 2023

नई भगवा वंदे भारत एक्सप्रेस हालांकि अभी तक चालू नहीं हुई है और वर्तमान में चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में खड़ी है, जहां वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाता है। रेलवे अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के कुल 25 रेक अपने निर्धारित मार्गों पर परिचालन कर रहे हैं और दो रेक आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस 28वें रेक का रंग परीक्षण के तौर पर बदला जा रहा है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया, दक्षिणी रेलवे में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और वंदे भारत एक्सप्रेस में सुधार की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों में 25 सुधार किए गए हैं।