Millat Times
@Millat_Times
एक साल तक जिस्म नोंचता रहा पिता, बाप की हैवानियत की कहानी पुलिस को बता फूट फूटकर रोई बेटी, मामला बरसाना क्षेत्र के गांव शिवाल का है जहां का रहने वाला हरप्रसाद गुर्जर अपनी पुत्री के साथ डरा धमका कर एक साल तक यौन शोषण करता रहा। कई बार पुत्री ने पिता की हैवानियत की दास्तान अपनी मां को सुनाई, लेकिन उसके बावजूद भी पिता अपनी हैवानियत से बाज नहीं आया। पीड़िता जैसे तैसे घर से निकलकर बरसाना थाना पहुची। पीड़िता ने पुलिस को पिता के हैवानियत की दास्तान सुनाई। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
तर्कशील भारत Ⓜ️
@TARKSEELINDIA
विश्व में भारत इकलौता देश हैं, जहां 8 प्रकार के शाकाहारी लोग पाए जाते हैं
1 शुद्ध शाकाहारी
2 अंडा खाते हैं पर चिकन नही खाते
3 अंडे वाला केक खा लेते हैं पर आमलेट नहीं खाते
4 तरी खा लेते हैं पर पिस नहीं खाते
5 बाहर खा लेते हैं पर घर पर नहीं खाते
6 जब पीते हैं तब खा लेते हैं,
जब नही पीते तब नहीं खाते
7 जब जबरजस्ति किया जाय तब खा लेते हैं सबसे बड़े शाकाहारी ये वाले हैं
8 सोम, बुध, शुक्र, रवि को चलता हैं, लेकिन मंगल, गुरु, शनि को हाथ भी नहीं लगाते
Two men were brutally beaten on camera while being suspected of transporting cattle, a video posted on Instagram by a cow vigilante militia unit led by Sandeep Tanwar in Bhiwadi, Rajasthan.#HindutvaTerrorism pic.twitter.com/zNtNEFl7nX
— Meer Faisal (@meerfaisal01) July 8, 2023