नई दिल्ली:जनपद हरिद्वारा के क्षेत्र ज्वालापुर में मस्जिद के माईक से मस्जिद को तोड़ने का ऐलान करते ही हज़ारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होगई,प्राप्त जानकारी के अनुसार हटाए जारहे अतिक्रमण के दौरान मस्जिद के सामने जेसीबी से तोड़फोड़ से मामला बिगड़ा था
उत्तराखंड के हरिद्वार में ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार को हटाए जा रहे अतिक्रमण के दौरान मस्जिद के सामने जेसीबी पहुंचते ही माहौल बिगड़ गया। एक असामाजिक तत्व ने मस्जिद के माइक से एलान कर दिया कि मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया है। एलान को सुनते ही मिनटों में हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। स्थिति को भांपते हुए मस्जिद प्रबंधक ने तत्काल दोबारा एलान कर मस्जिद तोड़ने जैसी कोई बात न होने की बात कहकर लोगों को घर वापस जाने की सलाह दी। इस दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ज्वालापुर में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान पूरा अमला ज्वालापुर कोतवाली से कस्साबान नाला तक पहुंच गया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने प्रशासन को सूचना दी कि कुछ अवैध निर्माण बिना तोड़े रह गए हैं। उसे नापने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम कोतवाली की तरफ चली गई। उनके पीछे जेसीबी लेकर सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह भी चले गए। वहां पहुंच बैंक ऑफ बडोदा के सामने मस्जिद अंसारीयान से सटकर बने शौचालय को तोड़ने के लिए जेसीबी चलाई गई।
जैसे ही जेसीबी ने शौचालय को तोड़ना शुरू किया तो एक युवक मस्जिद में घुसा और माइक से एलान कर दिया कि मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया है। एलान सुनते ही ज्वालापुर के लोगों की भारी भीड़ मस्जिद के सामने पहुंच गई। एलान होते ही पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने तुरंत ज्वालापुर कोतवाली को सूचना दी।
वहीं मस्जिद प्रबंधक अब्दुल समद अंसारी ने दोबारा एलान कर मस्जिद तोड़ने की बात को अफवाह बताते हुए लोगों को शांत कराया। हालांकि कई घंटों के बाद भी दूर दराज के लोग मस्जिद को देखने के लिए पहुंचते रहे। अति संवेदनशील क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम केवल अतिक्रमण हटाने और तोड़ने का ही पर्याप्त सामान लेकर मैदान में उतरी। टीम के पास पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। ज्वालापुर में मस्जिद तोड़ने की सूचना मात्र से स्थिति बिगड़ सकती थी। गनीमत रही कि मामला बढ़ा नहीं और भीड़ मौके से वापस लौट गई।
मस्जिद के सामने बने शौचालय को हटाने के लिए जेसीबी चलाई गई तो किसी ने मस्जिद तोड़ने जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए एलान कर दिया था, लेकिन मस्जिद प्रबंधक के सहयोग से स्थिति को संभाल लिया गया। इस दौरान भ्रांति फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब एसएसपी से भारी संख्या में पुलिस बल सिक्योरिटी उपकरणों के साथ मांगी गईं है।