देश

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा के पीछे कांग्रेस पार्टी को ज़िम्मेदार बताया!

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह ज़िले में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के पीछे कांग्रेस पार्टी और उसके विधायक मामन ख़ान को ज़िम्मेदार बताया है.

मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा के मामले में अब तक 130-140 एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुल 510 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं जांच को लेकर उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिक जांच में इसमें कांग्रेस पार्टी की संलिप्तता लग रही है.

विज ने कहा, ”अभी तक शुरुआती जांच में करीब 510 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 130-140 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं. गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ के बाद लग रहा है कि ये सब कांग्रेस का ही किया हुआ है.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक मामन ख़ान 28, 29 और 30 जुलाई को उन इलाक़ों में गए थे, जहां बाद में हिंसा हुई. वे वहां के लोगों के संपर्क में थे. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा से जुड़े मामलों में पकड़े गए लोगों के भी कांग्रेस के साथ कनेक्शन हैं.

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के विधायक मामन ख़ान को पुलिस ने 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. विज ने कहा कि अभी मामले में कई एंगल सामने आ रहे हैं. हम इसकी निष्पक्ष तौर पर जांच कर रहे हैं.

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.