देश

हरियाणा के नूंह में अब तक 5 लोगों की मौत, नूंह में हिंसक घटना की आग अब पलवल पहुंची : रिपोर्ट

हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल 84 कोस शोभायात्रा पर पथराव और फायरिंग के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पत्थरबाजी, गोलीबारी और आगजनी में दो होम गार्ड के जवानों की मौत हो गई है। गुरुग्राम में भी धार्मिक स्थल पर हमला हुआ है, इसमें एक की मौत हो गई है। नूंह हिंसा में डीएसपी समेत 12 पुलिस कर्मचारी घायल हैं। इसके अलावा 20 से अधिक आम लोग घायल हैं। इंटरनेट सेवा को बुधवार तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं।

राहुल गांधी ने नूंह हिंसा पर भाजपा को घेरा
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और उसके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है। सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी आग को बुझा सकती है।

Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
कल नूंह में इस 22 साल के लड़के अभिषेक की भी जान चली गई.

बताया जा रहा है कि 9 महीने पहले ही, बजरंग दल से जुड़ा था.

यात्रा में शामिल होने के लिए पानीपत से आया था.

पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और खुद मैकेनिक का काम करता था.

चचेरे भाई महेश ने BBC को बताया है कि गोली लगने के बाद अभिषेक गिर गया था, हम उसे उठा नहीं सके.

पुलिस का कहना है कि गोली लगने की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही की जाएगी.

नूंह हिंसा पर दिल्ली सीएम केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर नूंह हिंसा को लेकर कहा कि नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा बहुत परेशान करने वाली है। मणिपुर के बाद हरिणाया में इस तरह की हिंसा का संकेत अच्छा नहीं है। मैं हरियाणा की समस्त जनता से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे नाजुक वक्त में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal
हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं।हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती
हरियाणा सरकार के आग्रह पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मेवात की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उसके बाद वहां पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की बीस कंपनियों को भेजा गया है। इनमें सीआरपीएफ की चार कंपनियां, जिनमें दो महिला कंपनी भी शामिल हैं, भेजी गई हैं। इसके अलावा रेपिड एक्शन फोर्स की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। बीएसएफ और आईटीबीपी की दो-दो कंपनियां लगाई गई हैं। अभी तक इन कंपनियों को छह अगस्त तक मेवात में तैनात रहने का आदेश मिला है।

लगभग 60 लोगों के घायल होने की सूचना-एसपी
नूंह के जिला उपायुक्त प्रशांत पवार और एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया की अध्यक्षता में शांति वार्ता की बैठक संपन्न हुई। शहर के मौजिज लोगों ने आश्वस्त किया कि हिंसा को नहीं बढ़ने देंगे, शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करेंगे। एसपी ने आरोपियों की पहचान करने में मदद करने की शांति कमेटी के सदस्यों से अपील की है। एसपी नूंह ने बताया कि अब तक इस मामले में 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं। लगभग 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं। जिले में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस बल की भी 20 कंपनियां तैनात हैं। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जारी आदेशों का पालन करें और कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में ना लें।

शांति समिति की बैठक
हरियाणा के नूंह में कल दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई। नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है। पहले दोनों की अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार कॉमन ग्राउंड तैयार होते ही आज शाम कॉमन बैठक होगी।

राज्यसभा में भी उठा नूंह हिंसा का मुद्दा
आप सांसद सुशील गुप्ता और संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है। वे राज्यसभा में नूंह हिंसा को लेकर चर्चा करना चाहते हैं।

नूंह में गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

नूंह में हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल हुए पानीपत के युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं नूंह में फंसे पानीपत के 99 लोग सुरक्षित पानीपत पहुंच गए है। वह डरे सहमे हुए है। फिलहाल वह इतना बता रहे है कि बहुत खरतनाक मंजर था, जिसकाे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकते। वहीं इस उपद्रव के बाद पानीपत पुलिस भी अलर्ट हो गई। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने सभी थाना प्रभारियों में क्षेत्र गश्त करने और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उससे पूछताछ करने के आदेश दिए है।

नूंह में हिंसक घटना के बाद पलवल पहुंची आग

नूंह में सोमवार को निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर पथराव, फायरिंग और गाड़ियों को जलाने की सूचना जैसे ही पलवल में लोगों को मिली तो विशेष संगठनों के लोगों ने एकत्रित होना शुरू कर दिया। शाम करीब छह बजे विशेष संगठनों के सैकड़ों युवा दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर पहुंच गए और वहां जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम नहीं लगने दिया। पुलिस के वहां पहुंचने के बाद युवा इधर-उधर हो गए और मीनार गेट स्थित अग्रसेन द्वार पर एकत्रित हो गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने शहर के बाजारों में दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। मात्र आधे घंटे के अंदर शहर का पूरा बाजार बंद करा दिया गया।

जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर जिले की पुलिस टीम को लेकर वहां पहुंचीं और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। उसी दौरान कुछ युवाओं ने रसूलपुर रोड पर जाकर वहां खड़े एक मोटरसाइकिल रिक्शा में आग लगा दी। जिसे पुलिस ने फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाकर काबू पाया। देर रात तक पुलिस व विशेष संगठनों से जुड़े लोगों के बीच लुका-छुपी का खेल चलता रहा।

हालातों को काबू में रखने के लिए नहीं खुलने दिए बाजार
पुलिस-प्रशासन मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे ही मीनार गेट पर पहुंच गया और बाजारों में दुकानों को खोलने आए व्यापारियों को दुकानें खोलने से रोक दिया और उन्हें वापिस घरों के लिए भेज दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर ने स्वयं मौके पर रहकर दुकानदारों व व्यापारियों को समझाकर दुकानें नहीं खुलने दी। ताकि बाजार खुलने के बाद किसी तरह की घटना न घटे।

मीनार गेट पहुंचे युवाओं को लिया हिरासत में
सुबह करीब नौ बजे तय कार्यक्रम के जैसे ही बाइकों पर युवाओं ने मीनार गेट पहुंचना शुरू किया तो पुलिस ने उन्हें रोेककर हिरासत में लेना शुरू कर दिया। पुलिस ने कुछ युवकों को जैसे ही हिरासत में लिया, अन्य युवकों ने वहां से भागना शुरू कर दिया। इससे मीनार गेट पर विशेष संगठनों को एकत्रित होने का मौका ही नहीं मिला।

शहर में किया फ्लैग मार्च
जिला पुलिस टीम ने शहर में हालात खराब न हो और स्थिति ठीक बनी रहे, उसके लिए पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकालना शुरू कर दिया। फ्लैग मार्च के दौरान बाजारों और मुख्य रास्तों पर खुली दुकानों को पुलिस ने बंद कराया और व्यापारियों को समझाकर वापिस भेजा। पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

शिक्षण संस्थानों को किया बंद
जिले में नूंह की घटना का असर देखते हुए जिला उपायुक्त ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करा दिया। देर रात ही उपायुक्त के आदेश पर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल मुखियाओं और संचालकों को स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए। रात को ही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को संस्थानों द्वारा छुट्टी होने का संदेश भेज दिया।

इंटरनेंट सेवा की बंद
मंगलवार सुबह करीब सात बजे जिले में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गईं। हालांकि दोपहर को लेंडलाइन इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट न डाले उसे देखते हुए इंटरनेट सेवा को दो अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

प्रशासन व पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर
इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद लेंडलाइन इंटरनेट सेवा शुरू होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया। प्रशासन व पुलिस सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्ट पर पूरी नजर रखे हुए है, ताकि कोई गलत पोस्ट न डाली जाए। जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इस बारे में लोगों से अपील भी की है कि वे गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। गलत पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।