देश

#हरियाणा : ड्राइवर ने 14वीं मंज़िल से कूदकर #आत्महत्या की

गुरुग्राम (हरियाणा), 17 जनवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम जिले की पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 45 वर्षीय एक ड्राइवर ने 14वीं मंजिल पर स्थित अपने नियोक्ता के फ्लैट की बालकनी से कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली।.

उन्होंने बताया कि सुनिल कुमार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला था और राजीव भार्गव के यहां काम करता था। भार्गव डीएलएफ फेज-4 में स्थित रचमंड पार्क सोसायटरी में पत्नी के साथ रहते हैं।.