विशेष

हलाल मुनाफे के नाम पर करोड़ो का चूना लगाने वाली नौहेरा शेख को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

हैदराबाद: सीधे साधे लोगों को कमाई मुनाफे का लालच देकर व्यापारी से नेता बनी नौहेरा शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,क्योंकि उनके खिलाफ देशभर से दर्जनों मुक़दमे दर्ज हुए हैं।

लोगो का आरोप है कि नौहेरा शेख ने उनसे पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपये इकट्ठा किए हैं,जिसका मुनाफा कुछ दिनों तक तो मिलता रहा लेकिन फिर बाद में आना बंद होग्या था।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महिला एम्पावरमेंट पार्टी के उम्मीदवार खड़े कर हलचल मचाने वाली हीरा गोल्ड ग्रुप की मालिक नौहेरा शेख को तेलंगाना विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नौहेरा शेख पर आरोप है कि उन्होंने देशभर में भोलेभाले लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपये इकट्ठा किए हैं. नौहेरा शेख कुछ सालों में ही बड़ी कारोबारी बनी हैं और महिला एम्पावरमेंट पार्टी MEP की अध्यक्ष हैं।

उनके खिलाफ हैदराबाद, बैंगलूरु और मुंबई में कई केस दर्ज हैं. कई निवेशक हीरा गोल्ड ग्रुप के दफ्तर के बाहर हाल ही में देशभर से आए करीब 100 से ज्यादा निवेशक प्रदर्शन करते देखे गए थे. आरोप है कि कंपनी ने कई निवेशकों का वादे के मुताबिक रुपयों का भुगतान नहीं किया है।

नौहेरा शेख के गिरफ्तार होने से हजारों निवेशक अपने गाढ़े पसीने की कमाई को लेकर आशंकित हो गए हैं।