उत्तर प्रदेश राज्य

हाथरस, रोडवेज़ बस ने ई रिक्शा को रोंदा : पांच सवारियों की मौत, चार लोग घायल : रिपोर्ट!

चौराह क्रॉस करते समय रोडवेज बस ने ई रिक्शा को रोंद दिया। ई रिक्शा में बाप-बेटी समेत पांच सवारियों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित कोटा कपूरा चौराहा पर खतौली डिपो की रोडवेज बस ने चौराहा क्रॉस कर रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा में बैठी सवारी बुरी तरह से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा में लगभग नौ सवारी बैठी हुईं थीं।

हादसे में बाप-बेटी समेत पांच की मौत हो गई। जिनमें 45 वर्षीय पप्पू पुत्र शंकर और उनकी 8 वर्षीय बेटी वंदना निवासी नगला के कांच हसायन, 72 वर्षीय रसीद पुत्र अल्लानूर निवासी खोंडा भड़ाका सादाबाद की मौत हो गई। एक 32 वर्षीय और 65 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हुई है, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। चार अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना के बाद जिला अधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी देवेश पांडे जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायलों व मृतकों के बारे में जानकारी ली। घटना के तुरंत बाद डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से हुई दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। बाद में तीन अन्य की और मौत हो गई।

DIG Range Aligarh
@rangealigarh
#DIGRangeAligarh द्वारा जनपद हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत हुई सड़क दुर्घटना मे घायलों का मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मे पहुंच कर कुशलक्षेम जाना एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा चिकित्सको से वार्ता कर घायलों के बेहतर इलाज हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

हाथरस

➡️सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत का मामला

➡️सड़क हादसे पर सीएम ने किया दुःख व्यक्त

➡️ई-रिक्शा सवार लोगों को रोडवेज बस ने रौंदा था

➡️मासूम बच्ची समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत

➡️चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास की घटना.

हाथरस

➡️रोडवेज बस और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर का मामला

➡️टक्कर से अब तक 5 की मौत

➡️मासूम बच्ची सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत

➡️इलाज के दौरान 3 लोगों की हुई मौत

➡️2 लोगों का मेडिकल कॉलेज में अभी इलाज ज़ारी

➡️कोतवाली चंदपा के NH93 बाईपास पर हुआ था हादसा.

HATHRAS POLICE
@hathraspolice
जिलाधिकारी हाथरस एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत आगरा-अलीगढ़ मार्ग में कपूरा चौराहे पर रोडवेज बस व ई-रिक्शा में हुई सड़क दुर्घटना में घायलों का जिला अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना तथा घायलों के बेहतर उपचार हेतु संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये ।
#UPPolice

#हाथरस
✍️सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
✍️इ-रिक्शा सवार लोगों को रोडवेज बस ने रौंदा था
✍️चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास की घटना