नई दिल्ली : साचार चैनल एनडीटीवी ने हापुड़ और अलवर लिंचिंग केस के आरोपियों का स्टिंग ऑपरेशन किया है। इस स्टिंग ऑपरेश में खुलासा हुआ है कि किस तरह पश्चिमी यूपी के जिला हापुड़ के गांव बझेड़ा में तथाकथित गौरक्षको ने कासिम नाम को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था, और किस तरह उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।
NDTV Special Investigation: on hidden camera, what those accused of lynching Pehlu Khan and others reveal.
Tonight at 8 on NDTV 24×7 and https://t.co/6sOUs69ZL4 pic.twitter.com/UAbtzecBTh
— NDTV Videos (@ndtvvideos) August 6, 2018
जानकारी के लिये बता दें कि कासिम लिंचिंग केस का मुख्य आरोपी युद्धिष्टर इस हत्याकांड के 18 दिन बाद ही जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। एनडीटीवी के स्टिंग ऑपरेश में वह साफ कहता नजर आ रहा है कि उसके किस तरह इस घटना को अंजाम दिया था, और फिर जेल से बाहर आने के बाद उसका किस तरह भव्य स्वागत किया गया था।
स्टिंग ऑपरेश में वह बता रहा है कि किस तरह उसने कासिम को मारा, वह बता रहा है कि उसी ने कासिम को मारा, और जब मरते वक्त कासिम पानी मांग रहा था तब मैंने कहा कि तुझे पानी पीने का कोई हक नही। स्टिंग ऑपरेश से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। युद्धिष्टर ने स्टिंग ऑपरेशन में बताया है कि पुलिस उनके साथ है, उसे कुछ नही हो सकता।
#MustWatch#NDTV द्वारा किये गए #Sting_Opration में जो बातें देखने को मिली सुनने को मिली वो बहुत ही बुरी लगी ये वीडियो शेयर तो नही करना चाहता लेकिन इसलिए कर रहा हु शायद ऐसे लोगो के खिलाफ आवाज़ उठाने में सब साथ आये 🙏#MobLynching pic.twitter.com/exOB60Ut6K
— Zaidu Sabbag (زيشان رنغريض) 😉 (@Iamsabbag) August 7, 2018
गौरतलब है कि 19 जून 2018 को हापुड़ जिले के बझेड़ा गांव में कासिम नाम के एक शख्स को तथाकथित गौरक्षको ने पीट पीट कर मार डाला था। कासिम के चीखने की आवाजें सुनकर उसे बचाने आये 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ती समयदीन के साथ भी इन तथाकथित गौरक्षको ने पिटाई की थी, उनकी दाढ़ी नौची थी, और उन्हें पीटते वक्त भद्दी गालियां दीं थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वहीं पुलिस ने कासिम की मौत को रोड रेंज की घटना मानकर मुकदमा दर्ज किया था, जिसके कारण इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी युद्धिष्टर सिर्फ 18 दिनों में ही जेल से जमानत पर बाहर आ गया था। हाल ही में हरियाणा के पलवल में भी मॉबलिंचिंग की घटना हुई है जिसमें एक शख्स को पशु चोरी के आरोप में पीट पीट कर मार दिया गया है।
(नोट – पूरी रिपोर्ट एनडीटीवी की वेबसाईट पर मौजूद है, आप उसे यहां क्लिक करके पढ़ सकते है)