देश

हिंदु धर्म का कोई इतिहास नहीं है – जी परमेश्वर, कर्नाटक के गृहमंत्री

भारत के कर्नाटक राज्य के गृहमंत्री ने हिंदु धर्म के बारे में कहा है कि उसका कोई इतिहास नहीं है।

कर्नाटक के गृहमंत्री ने हिंदु धर्म की उत्पत्ति को लेकर सवाल उठाए हैं। जी परमेशवर ने कहा है कि यह बात अब भी एक सवाल है कि हिंदु धर्म कब शुरू हुआ? उन्होंने कहा कि बौद्ध और जैन धर्मों की शुरूआत के बारे में सभी जानते हैं लेकिन हिंदु धर्म कब शुरू हुआ या इसकी उत्पत्ति कब हुई यह अब भी एक सवाल बना हुआ है।

तुमकुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि विश्व के इतिहास में कई धर्मों का जन्म हुआ है। भारत में जैल और बौद्ध धर्मों का जन्म हुआ। इस्लाम और ईसाई धर्म बाहर से भारत में आए लेकिन आज भी यह एक सवाल है कि हिंदु धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरूआत किसने की।

जी परमेश्वर के इस बयान से पहले तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। उन्होंने कहा कि था कि डेंगू और मलेरिया का विरोध नहीं किया जा सकता बल्कि उसे ख़त्म करना पड़ता है।

उदयनिधि के अनुसार ठीक इसी तरह से सनातन धर्म का केवल विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इसको ख़त्म कर देना चाहिए। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने उदधनिधि के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि जो धर्म समान अधिकार नहीं देता वह धर्म नहीं है बल्कि एक बीमारी के समान है।