दुनिया

हिज़्बुल्लाह की टीम इराक़ पहुंची

अरबईने इमाम हुसैन के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह की स्काउट टीम इराक़ पहुंच गई है।

इमाम महदी स्काउट” के सदस्यों की एक टीम इराक़ की यात्रा पर है जो अरबईन के तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रही है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान में हिज़बुल्लाह से जुड़े “इमाम महदी स्काउट ग्रुप” ने रविवार से कर्बला में अरबईने हुसैनी के श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं।


अल-अहद वेबसाइट के अनुसार हजरत इमाम हुसैन के रौज़े के प्रांगण में 70 से अधिक डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स 10 दिनों से मौजूद हैं और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े की कमेटी के साथ मिलकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इमाम महदी स्काउट टीम के विदेश संबंध प्रमुख वाएल यासीन ने कहा कि यह टीम पिछले आठ वर्षों से कर्बला के तीर्थयात्रियों को सेवाएं प्रदान कर रही है।


अरबईन मिलियन मार्च का भव्य कार्यक्रम, इस वर्ष इराक़ के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यक्रम है। हज़रत इमाम हुसैन के रौज़े के प्रवक्ता “अली शब्बर” ने भविष्यवाणी की है कि इस साल का अरबईन कार्यक्रम, इराक़ के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।