दुनिया

हिज़्बुल्लाह के गाइडेड मिसाइलों से इस्राईली सुरक्षित नहीं हैं : रिपोर्ट

अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ग़ैर-क़ानूनी बस्तियों के संगठन के प्रमुख ने स्वीकार किया है कि हिज़्बुल्लाह के गाइडेड मिसाइलों से इस्राईली सुरक्षित नहीं हैं।

पिछले दशकों के दौरान, दुनिया ने देखा है कि किस तरह से इस्लामी आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने सन् 2000 और 2006 में ज़ायोनी शासन को पराजित किया और इस्राईल के अजय रहने वाले प्रचार की हवा निकाल दी।

इस्राईली सेना ने सटीक मारक क्षमता वाले हिज़्बुल्लाह के मिसाइलों और ज़ायोनी वायु रक्षा प्रणाली की आपस में तुलना की है, जिसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंची है कि युद्ध छिड़ने की स्थिति में कुछ मिसाइलों को उनके लक्ष्यों पर जाकर लगने से नहीं रोका जा सकेगा।

अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ग़ैर-क़ानूनी बस्तियों के संगठन के प्रमुख मूशे दाउदविच ने कहा है कि नई लड़ाई भड़कने की स्थिति में सैकड़ों या हज़ारों इस्राईली हिज़्बुल्लाह के मिसाइलों की ज़द में होंगे और मारे जायेंगे।

दाउदविच का यह भी कहना था कि ज़ायोनी सैन्य उपकरण, इस्राईलियों को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं।

हाल ही में इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा समिति के प्रमुख तेसवीका फ़ोगल ने भी कहा था कि इस्राईल की ओर से विशिष्टताएं प्रदान करने और कमज़ोर रुख़ अपनाने के कारण, हिज़्बुल्लाह की शक्ति बढ़ती जा रही है।