देश

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब तक 20 लोगों की मौत!

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाके प्रभावित हैं और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य के मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्य के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने कहा, ” अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोगों की सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हुई है. भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है. ”

मंत्री ने कहा, ” कई राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला और लिंक रोड समेत 1300 से ज्यादा सड़के प्रभावित हैं. अगले दो दिनों के लिए हम हाई अलर्ट पर हैं.”

देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

भारी बारिश से इन राज्यों में पिछले 24 घंटों में भारी आर्थिक नुक़सान होने की ख़बर है.

राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर जैसे राज्यों में शनिवार की ही तरह रविवार को भी भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी राजस्थान और गुजरात से भी भारी बारिश होने की ख़बर है.

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को इन राज्यों के लिए अगले 24 घंटों का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
भीषण बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।

सभी शोकसंतप्त परिजनों को मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि राहत कार्यों में वो प्रशासन की सहायता करें। इस प्राकृतिक आपदा की कठिन चुनौती का हम सभी को मिल कर सामना करना है।