हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाके प्रभावित हैं और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य के मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्य के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, ” अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोगों की सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हुई है. भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है. ”
मंत्री ने कहा, ” कई राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला और लिंक रोड समेत 1300 से ज्यादा सड़के प्रभावित हैं. अगले दो दिनों के लिए हम हाई अलर्ट पर हैं.”
#WATCH | Himachal Pradesh Minister Jagat Singh Negi briefs on the current situation amid incessant rainfall in the state
"So far, more than 20 people have lost their lives majorly due to road accidents and similar reasons. The loss of lives due to landslides & flash floods is… pic.twitter.com/6Nlxh7rbzP
— ANI (@ANI) July 10, 2023
देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
भारी बारिश से इन राज्यों में पिछले 24 घंटों में भारी आर्थिक नुक़सान होने की ख़बर है.
राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर जैसे राज्यों में शनिवार की ही तरह रविवार को भी भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी राजस्थान और गुजरात से भी भारी बारिश होने की ख़बर है.
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को इन राज्यों के लिए अगले 24 घंटों का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
"आपदा की इस घड़ी में एकजुट होकर सरकार का सहयोग करे और अगले 24 घंटो तक घरों में ही रहें"
*** हेल्पलाइन नंबर – 1100,1070,1077 ***#WeatherAlert#monsoondisaster#disasterpreparedness#GovtOfHimachalPradesh pic.twitter.com/XBVo0krTGB— CMO HIMACHAL (@CMOFFICEHP) July 10, 2023