सेहत

होशियार, ख़बरदार : राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया

राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. 34 साल के एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के डॉ. सुरेश कुमार के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया है कि बीमार व्यक्ति की कोई ‘ट्रैवल हिस्ट्री’ नहीं है यानी उन्होंने किसी और देश की यात्रा नहीं की थी. डॉक्टर सुरेश ने उनके मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है.

दिल्ली में मिले केस को मिलाकर देश में अब तक मंकीपॉक्स संक्रमण के कुल चार मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इससे पहले जो तीन मामले सामने आए थे उनकी ट्रैवल हिस्ट्री थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली के पहले मंकीपॉक्स केस की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. परिस्थितियां नियंत्रण में हैं.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल में एक अलग वॉर्ड बनाया गया है. और बेस्ट टीम इस केस को देख रही है.

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स संक्रमण को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी करार दिया है.

ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी को डब्ल्यूएचओ का सबसे बड़ा अलर्ट माना जाता है.

मंकीपॉक्स के मामलों में आई तेजी के बाद डब्ल्यूएचओ ने यह अलर्ट जारी किया है.

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रस एडहनम गेब्रिसियस ने कहा कि दुनिया भर के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार केस आ चुके हैं.

ANI_HindiNews
@AHindinews

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया। मरीज स्थिर है और ठीक हो रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। हमने LNJP में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

DEMO PIC