दुनिया

ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा, अस्पताल को हमास ने सामरिक लक्ष्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया!

मानवाधिकार संगठन ने ग़ज़ा में अस्पतालों को हमास द्वारा सामरिक लक्ष्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने के इस्राईल दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि इस्राईल के पास अपने दावे को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है।

ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा कि अस्पतालों और एम्बुलेंस गाड़ियों को अलग अलग बहानों से निशाना बनाना हरगिज़ स्वीकार नहीं किया जा सकता।

मानवाधिकार संगठन ने कहा कि इस्रामल ने एक भी सुबूत पेश नहीं किया कि हमास अस्पतालों को सामरिक लक्ष्यों के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

संगठन ने कहा कि इस्राईल बार बार अस्पतालों और चिकित्सा केन्द्रों को निशाना बनाकर दरअस्ल ग़ज़ा में चिकित्सा इंफ़्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त कर रहा है।

संगठन ने अपने बयान में कहा कि हमने 7 अक्तूबर से 7 नवम्बर तक ग़ज़ा में अस्पतालों पर इस्राईल के हमलों की समीक्षा की है और प्रत्यक्षदर्शियों तथा मेडिकल स्टाफ़ से बात की है, इसी तरह हमने ठोस साक्ष्यों औ वीडियोज़ की मदद से जांच की जिससे पता चलता कि इस्राईल के दावे बेबुनियाद हैं। संगठने कहा कि सैटेलाइट तस्वीरों से भी पता चलता है कि इस्राईल के दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

संगठन ने कहा कि हम एक बार ताकीद करते हैं कि अस्पताल और चिकित्सा केन्द्र नागरिक प्रतिष्ठान हैं और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून कहते हैं कि इन प्रतिरष्ठानों की सुरक्षा की जानी चाहिए।

ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा कि इस्राईल अपने ग़ैर क़ानूनी हमले, ग़ज़ा पट्टी की नाकाबंदी और अपने युद्ध अपराध बंद करे, हम अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी और अन्य देशों से मांग करते हैं कि जब तक इस्राईल ग़ज़ा में आम नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध अपराध जारी रखता है उसकी सामरिक मदद बंद रखें।