देश

अखिलेश यादव ने कहा-बीजेपी के भ्रष्टाचार की वजह से ट्रेनें आपस में टकराई, सही संख्या नहीं बता पा रही सरकार!

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं.

यूपी के लखीमपुरी खीरी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “ये सरकार कह रही है कि हमारे पास कई इंजन है. मुख्यमंत्री ने कह दिया कि ट्रिपल इंजन. जब से मुख्यमंत्री ने ट्रिपल इंजन बोला, ट्रिपल इंजन उड़ीसा में भिड़ गए या नहीं भिड़ गए.”

“इन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार. हमें लगता है कि इन्हें पहले से पता था कि वहां ट्रिपल इंजन भिड़ जाएंगे. कितने लोगों की जान चली गई वहां. अभी भी सही संख्या नहीं बता पा रहे हैं. कहते थे कि ट्रेन में कवच है.”

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार की वजह से ही ट्रेनें आपस में टकराई हैं.

मृतकों के आंकड़े छिपाने का आरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लगा चुकी हैं.

रविवार को ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने कहा था कि हादसे में 288 नहीं बल्कि 275 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा था कि काउंटिंग के समय एक शव की दो बार गिनती हो गई थी.

वहीं आज उन्होंने संख्या को बदलकर फिर से 288 कर दिया है.