दुनिया

अगर ताइवान पर चीन ने हमला किया तो अमरीकी सेना ताइवान का बचाव करेगी : बाइडन

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर चीन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने ताइवान पर हमला किया तो अमरीकी सेना ताइवान का बचाव करेगी।

रविवार को एक इंटरव्यू में बाइडन ने कहा कि ताइवान पर अगर हमला हुआ तो अमरीका सैन्य हस्तक्षेप करेगा।

सीबीएस के साथ एक इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम ताइवान के बचाव में ज़रूर आगे आयेंगे और उसका बचाव करेंगे।

ग़ौरतलब है कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और अमरीका के साथ उसके एक समझौते के तहत औपचारिक रूप से अमरीका भी एकल चीन को मान्यता देता है।

हालांकि अमरीका ताइवान को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है, जिसे चीन अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानता है।

बाइडन का कहना था कि वह ताइवान को स्वतंत्रता की घोषणा के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इसका फ़ैसला ख़ुद इस देश की जनता और सरकार को करना है।

ताइवान के समर्थन में सेना भेजने को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति का यह बयान, वाशिंगटन की पूर्व की नीति की तुलना में काफ़ी स्पष्ट है।

बाइडन इससे पहले भी ताइवान को लेकर सैन्य हस्तक्षेप की बात कह चुके हैं। इस साल टोक्यो की यात्रा की यात्रा के दौरान, उन्होंने कहा था कि ताइवान को लेकर उनकी नीति नहीं बदली है।