देश

अतीक़ अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, लेकिन क्यों?

उमेश पाल हत्या मामले में सज़ा काट रहे बाहुबली नेता अतीक़ अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है.

यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल से लेकर उनको प्रयागराज के लिए निकल चुकी है. अभी तक ये साफ़ नहीं है कि अतीक़ अहमद को किस रास्ते से प्रयागराज लाया जा रहा है.

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने समाचार एजेंसी को बताया कि एक पुराने अपहरण के मुकदमे में कोर्ट के आदेश के बाद सभी अभियुक्तों को जेल से न्यायालय के सामने प्रस्तुत करना है.

इसी प्रक्रिया के तहत इस केस से संबंधित सभी अभियुक्तों को 28 मार्च को कोर्ट के सामने पेश करना है. इसके लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया है

ANI UP/Uttarakhand
@ANINewsUP
#WATCH | UP: “Court has fixed March 28 as the date for pronouncing verdict in an old kidnapping case…All the accused have to be produced before the Court in this matter. To produce Mafia Atiq Ahmed before Court, an accused in this case, a Police team has been sent to Sabarmati jail,” says Prayagraj Police Commissioner, Ramit Sharma

अतीक़ को साबरमती जेल से सीधा प्रयागराज जेल लाया जाएगा और फिर 28 मार्च को कोर्ट के सामने बाकी अभियुक्तों के साथ ही उनकी पेशी होगी.

प्रयागराज के जेल अधीक्षक आनंद कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अतीक़ को इलाहाबाद जेल के एक हाई सिक्योरिटी बैरेक में अकेले रखा जाएगा.

उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा. उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे.


ANI UP/Uttarakhand
@ANINewsUP
Mafia-turned-politician Atiq Ahmed will be kept in isolation in high-security barrack at the jail. His cell will have CCTV camera. Jail staff will be chosen & deployed on the basis of their records, they will have body-worn cameras. Prayagraj Jail office and Jail HQ will monitor…

”प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे अतीक़ अहमद की निगरानी करेंगे.’

ANI_HindiNews
@AHindinews
गुजरात: प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई।

उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा। अतीक अहमद और अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

ANI_HindiNews
@AHindinews
उत्तर प्रदेश: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी अपहरण के मामले में प्रयागराज लाया जाएगा, जिसमें अतीक भी आरोपी है।


ANI_HindiNews
@AHindinews
गुजरात: प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची जहां माफिया से नेता बने अतीक अहमद बंद है।

ANI_HindiNews
@AHindinews
एक पुराने अपहरण के मुकदमे में न्यायालय द्वारा फैसले की तारीख 28 मार्च तय की गई है। कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाना है। इस मामले से संबंधित अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को न्यायालय में तय तारीख पर पेश करने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया है: रमित शर्मा, पुलिस आयुक्त, प्रयागराज