दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम धमाका, मरने वालों की संख्या 21 हो गई, 40 घायल

अफ़ग़ानिस्तान की रजधानी काबुल में एक मस्जिद में होने वाले बम धमाके में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।

अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ तालेबान के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बम धमाके में मौलवी अमीर मुहम्मद काबुली को निशाना बनाया गया। यह हमला सरकोतल ख़ैरख़ाना इलाक़े की सिद्दीक़िया मस्जिद में हुआ। हमले में मौलवी अमीर मुहम्मद काबुली और उनके कई शागिर्द मारे गए हैं।

धमाके के लिए बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया गया।

अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं और दाइश की गतिविधियां कई इलाक़ों में काफ़ी बढ़ गई हैं। हमलों में मस्जिदों को निशाना बनाया जाता है जबकि शीया समुदाय पर भी लगातार हमले हो रहे हैं।