देश

अफ़सोस, मोरबी, बिल्क़ीस बानो : अब लोगों को दूसरो का दर्द महसूस नहीं होता और हत्यारे, बलात्कारियों के समर्थक भी चुनाव जीतेंगे!

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7

अब ऐसे लोगो को टिकट भी मिलेगी…जनता इन्हे प्यार भी देगी और ऐसे लोग चुनाव भी जीतेंगे!
क्या रेप, मर्डर आम बात हो गयी है?
क्या लोग इतने अंधे हो गए है कि उन्हें ऐसे घटिया सोच वालो से कोई फर्क नहीं पड़ता!
या फिर दूसरो की दर्द इन्हे महसूस नहीं होती!
अफसोस!

Mallikarjun Kharge
@kharge
गुजरात की जनता ने जो जनादेश दिया है, वो हम बड़ी विनम्रता से स्वीकार करतें हैं।

हम एक सजग विपक्ष की भूमिका में गुजरात के 7 करोड़ बहन-भाइयों के रोज़मर्रा के मुद्दे उठाते रहेंगे।

हम संगठन को नए सिरे से मज़बूत करेंगे, ये हमारा वादा है।

અમે ગુજરાતના દરેક નાગરિક સાથે છીએ.

Ashok Gehlot
@ashokgehlot51
सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री अनिल शर्मा को जीत की बधाई एवं सभी मतदाताओं का हार्दिक आभार। यह जीत कांग्रेस सरकार के पारदर्शी, संवेदनशील, जवाबदेह सुशासन एवं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर है।

Naveen Vijh
@vijh_naveen
कांग्रेस का 12% वोट AAP को ट्रांसफर: आत्ममंथन का वक्त अभी भी वक्त है 🇮🇳🙏

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मैदान छोड़ने से AAP को सीधा फायदा मिला। 2017 के चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 42.97% था, जबकि 2022 के चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर घटकर 27% हो गया है।

BRIJESH YADAV🌹🙏✍️
@Brijesh88220727

हिमाचल दिल्ली एमसीडी उत्तर प्रदेश चुनाव हार गए मोदी सिर्फ गुजरात के चक्कर में

गुजरात विधानसभा के निराशाजनक नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रजातंत्र में हार जीत एक दिन की नहीं होती.

कांग्रेस अध्यक्ष बोले, “जो हारे हैं उसके स्वीकार करेंगे, जो जीते हैं उनको बधाई देंगे. और आगे हम लड़ते रहेंगे. प्रजातंत्र में हार जीत तो होती है, हम अपने उसूल तो नहीं छोड़ेंगे.”

उन्होंने कहा, “यह हमारी वैचारिक लड़ाई है. हम कमियों को सुधारेंगे और लड़ना जारी रखेंगे.”

 

गुजरात में जीत, हिमाचल में हार पर क्यो बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

बीजेपी को गुजरात में मिली जीत और हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है.

उन्होंने जहां गुजरात का धन्यवाद जताया है वहीं हिमाचल की जनता को भी उन्होंने धन्यवाद दिया है.

उन्होंने कहा, “लोगों ने विकास की राजनीति को अपना समर्थन दिया है, साथ ही उन्होंने यह भी इज़हार किया है कि वो विकास की इस गति को तेज़ी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. मैं गुजरात की जन शक्ति के आगे नतमस्तक हूं.”

मैं सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, मैं कहना चाहता हूं कि- आप में हर एक चैंपियन है. यह ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं के कठिन मेहनत के बिना संभव नहीं होती, जो इस पार्टी की वास्तविक शक्ति हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता को भी बीजेपी से स्नेह और उसे समर्थन देने पर धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि हम लोगों की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने का काम करते रहेंगे और आने वाले समय में जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे.