देश

अब कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है, कर्नाटक की वर्तमान सरकार के तहत राज्य में युवाओं का भविष्य ख़तरे में है : कांग्रेस

कर्नाटक चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक ख़त्म हो गई है.

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में चुनावी रणनीति और बाक़ी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ.

इस बैठक में खड़गे के अलावा राहुल गांधी, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल और मोहन प्रकाश शामिल हुए.

बैठक ख़त्म होने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को बताया, ‘‘बैठक में कर्नाटक चुनाव के लिए चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. कर्नाटक में बोम्मई सरकार बुरी तरह विफल रही है और वे दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएंगे.’’

ANI
@ANI
In the meeting, there were discussions regarding the electoral strategy for the Karnataka elections. Bommai govt has failed miserably in Karnataka and they won’t be able to come to power again, Congress is the only alternative now: Congress MP Randeep Surjewala on Karnataka elections

ANI
@ANI
The future of youth in Karnataka is in danger under the present government because of the recent scams in the state like PSI recruitment scams, assistant professor scams, bank recruitment scams, junior engineer scams and others. Congress party is their ray of hope: Congress MP Randeep Surjewala

उन्होंने कहा, ‘‘अब कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. वर्तमान सरकार के तहत राज्य में युवाओं का भविष्य खतरे में है. राज्य में हाल में पीएसआई भर्ती घोटाले, सहायक प्रोफेसर घोटाले, बैंक भर्ती घोटाले, जूनियर इंजीनियर घोटाले और अन्य घोटाले हुए हैं. कांग्रेस पार्टी उनकी उम्मीद की किरण है.’’

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक 166 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.

पार्टी ने रविवार को तत्काल प्रभाव से बीएन चंद्रप्पा को राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का एलान किया.

राज्य में 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को इसके नतीजे आएंगे.