देश

अभिभाषकों ने मतदान किया, 86.94 प्रतिशत मतदान हुआ, अध्यक्ष बने भगवत पुरी, सचिव जितेंद्र : #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
अभिभाषकों ने मतदान किया। 86.94प्रतिशत मतदान हुआ अध्यक्ष बने भगवत पुरी सचिव जितेंद्र

हे देखे पुरी कार्यकारिणी राजस्थान के बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को संघ के नवीन सभाकक्ष में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान हुआ। अभिभाषकों ने मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और 429 में से 373 मतदाताओं (अभिभाषकों) ने मतदान किया।

इस प्रकार करीब 86.94 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवार मैदान में थै हीरालाल राठौड व भगवत पूरी हीरालाल राठौड़ को हीरालाल राठौड़ को 90 मत मिले वहीं भगवत पूरी को 283 मत मिले जीत का अंतर 193 रहा उपाध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार जैन खातू राम निनामा अभय कुमार जैन को 205 मत व खातूराम निनामा को 163 मत मिले अभय कुमार 42 मतों से विजय घोषित किए गए 5 मत खारिज मत की संख्या 5रही सचिव जितेंद्र सिंह राव, तरुण कुमार अडीच वाल को 132 मत वह सिंह राव को 237 मत की जीत का अंतर 105 खारिज मत 4, सा सचिव पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे मोहम्मद साहेब खान नरेंद्र सिंह झूला परमेश्वर कुमार यादव सुश्री अंजू बाला शर्मा भूपेंद्र सिंह चंद्रावत सबसे कम मत से जीत हासिल की परमेश्वर कुमार यादवको 94मत भूपेंद्र सिंह चंद्रावत 97 मत मिलेजीत का अंतर 3वोट का रहा

कोषाध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे अशोक कुमार गांधी सैयद साबिर मोहम्मद शंभू सिंह शेखावत अशोक कुमार गांधी को 145 मत सैयद साबिर मोहम्मद को 12 मत शंभू सिंह शेखावत को 212 मत इन्होंने अशोक कुमार गांधी को 67 वोटों से हराया

सदस्य के रूप में पांच जने मैदान में थे जो अपना भाग्य आजमा रहे थे मोहम्मद साहेब खान ,राजू लाल गुर्जर, मनोज कुमार शर्मा, निर्मल कुमार डामोर ,ईश्वर लाल गुर्जर मोहम्मद साहेब खान को 95मत राजू लाल को 192 ईश्वरलाल को ईश्वर लाल गुर्जर को 112 मत मनोज कुमार को 81 मत निर्मल कुमार डामोर को 133 मत प्राप्त हुए सदस्य के रूप में दो व्यक्तियों का चुना जाना था जिसमें निर्मल कुमार डामोर राजू लाल को विजय घोषित किया गया जिला अभिभावक संघ बांसवाड़ा का चुनाव मतदान सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया गया जिसमें सभी अपने अपने पक्ष के उम्मीदवार को जिताने के लिए मशक्कत करते हुए नजर आए सबसे बड़ी खास बात यह रही कि इस पूरे चुनाव प्रक्रिया के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रही पहले दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और दोनों ही दलों को 1 दिन मतदान कराने के लिए सहमति बनाई गई शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने पहुंचकर मतदान किया। अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद और कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव हुए हैं। इन पदों पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में थे पुरी व पुरी नव नियुक्त पदाधिकारियों के चुनें जाने पर कुशलगढ़ अभीभाषक अध्यक्ष गणपत दातला, मोहम्मदी बौहरा, धर्मेन्द्र कंसारा, सुरेन्द्र सिंह राठोड़,दोलतसिह सिसोदिया, महेश कटारा,रितेश पडीयार,सहित सभी एडवोकेट ने पुरी के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी