दुनिया

अमरीका ने चीन का मुक़ाबला करने की योजना के तहत सोलोमन द्वीप में फिर से अपना दूतावास खोला!

चीन से टकराने के मार्ग में अमरीका ने बढ़ाए और दो क़दम आगे

अमरीका ने चीन का मुक़ाबला करने की योजना के तहत सोलोमन द्वीप में फिर से अपना दूतावास खोल दिया है।

गुरुवार को 30 साल बाद सोलोमन द्वीप की राजधानी होनियारा में अमरीकी दूतावास ने काम करना शुरू कर दिया।

इससे पहले शीत युद्ध के बाद 1993 में अमरीका ने इस द्वीप में अपने दूतावास को बंद कर दिया था।

इंडो-पेसिफ़िक इलाक़े में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने और ताइवान को लेकर उसके आक्रामक रवैये का मुक़ाबला करने के लिए अमरीका, लगातार कोशिशें कर रहा है।

इसी कोशिश के तहत उसने फ़िलीपींस के साथ इस देश के चार अन्य ​सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करने का समझौता भी किया है।

इस ताज़ा समझौते से अमरीका ताइवान और दक्षिण चीन सागर में चीन की गतिविधियों पर नज़र रख सकता है।

एन्हान्स्ड डिफ़ेंस कोऑपरेशन एग्रीमेंट के तहत अमरीका को पहले से ही फ़िलीपींस के पांच ठिकानों के इस्तेमाल का अधिकार हासिल था।

फ़िलीपींस 30 साल पहले तक अमरीका का ही उपनिवेश था।