दुनिया

अमरीका ने रूस के ख़िलाफ़ जंग के दौरान यूक्रेन की 20 बिलियन डॉलर से अधिक की सैन्य मदद की है : अमरीकी रक्षामंत्रालय

अमरीकी रक्षामंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने यूक्रेन की रूस के साथ जंग के दौरान 20 बिलियन डॉलर से अधिक सैन्य मदद की है।

स्पूतनिक न्यूज़ के अनुसार अमरीकी रक्षामंत्रालय पेन्टागन ने एलान किया है कि अमरीकी सरकार ने यूक्रेन को 20 अरब डॉलर से ज़्यादा की सैन्य मदद की है।

रूसी राष्ट्रपति ने 24 फ़रवरी को यूक्रेन की ओर से दोन्बास में रूस समर्थक जनता पर कथित अत्याचार के समर्थन में और क्षेत्र में नैटो की प्रगति को रोकने और अपनी सीमाओं के लिए उसके ख़तरों को रास्ता बंद करने के लिए सैन्य आप्रेशन शुरु किया था।

उसके बाद अमरीका और पश्चिमी देशों ने रूसी सेना की प्रगति रोकने के लिए निरंतर हथियार, सैन्य उपकरण और आधुनिक सामान यूक्रेन को देने शुरु कर दिए और मास्को पर दबाव डालने की नीति के अंतर्गत उस पर प्रतिबंध लगा दिए।