उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़ : सपा के महापौर पद के प्रत्याशी ज़मीरउल्लाह ने कहा-नहीं लगता कि अलीगढ़ में निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे : वीडियो

अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक व महापौर पद के प्रत्याशी जमीरउल्लाह खान ने कहा कि जब जिलाधिकारी कार्यालय पर नामांकन के लिए गए, तभी भाजपा महापौर प्रत्याशी भी नामांकन के लिए अपने साथ मंत्री, सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारी और लगभग 300 कार्यकर्ताओं को लेकर वहां पहुंच गए। भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।

नामांकन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर केवल पांच लोगों को जाने की इजाजत है, तो पांच की जगह 250 से 300 लोग पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के सामने कैसे आ गए। चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का भाजपा के सामने कोई मतलब नहीं है, जिसका खुलकर उल्लंघन हुआ है।

जब नामांकन में जिलाधिकारी कार्यालय पर भाजपा, आचार संहिता का इतना उल्लंघन कर सकती है, तो नगर निकाय चुनाव में निष्पक्षता कैसे होगी। प्रशासन भी इनके आगे नतमस्तक है। इसलिए उन्हें नहीं लगता कि अलीगढ़ में निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे।