देश

अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद राजनेता अतीक़ अहमद ने यूपी ट्रांसफर किए जाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया!

अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली राजनेता अतीक़ अहमद ने यूपी ट्रांसफर किए जाने के राज्य सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हत्या के बाद ये राज्य सरकार ने ये फ़ैसला लिया है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अतीक़ अहमद ने अपनी याचिका में मांग की है कि केंद्र और राज्य सरकार को उन्हें अहमदाबाद सेंट्रल जेल से प्रयागराज या उत्तर प्रदेश की किसी भी जेल में ट्रांसफर करने से रोका जाए.

याचिका में अतीक़ अहमद ने ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को उनसे अहमदाबाद में ही पूछताछ करनी चाहिए.

उन्होंने आशंका जताई है कि ‘मुठभेड़’ बताकर उनकी हत्या भी की जा सकती है.

अतीक़ अहमद का कहना है कि अगर किसी भी सूरत में उन्हें उमेश पाल मर्डर केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए यूपी शिफ्ट किया जाता है तो ये काम केंद्रीय बलों की सुरक्षा में होना चाहिए.

याचिका में ये भी मांग की गई है कि केंद्र और राज्य सरकार को उनकी जान की सुरक्षा के लिए निर्देश दिया जाए और ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा जाए कि पुलिस पूछताछ/रिमांड/हिरासत के दौरान उन्हें कोई शारीरिक चोट न पहुंचाई जाए.

अतीक़ अहमद ने ये भी दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी जांच के केवल संदेह के आधार पर राज्य विधानसभा में ये बयान दिया है कि उन्हें बर्बाद करके मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

सुचित्र मोहंती, बीबीसी हिंदी के लिए