उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा, एक महिला पड़ी पूरी कॉलोनी पर भारी!!वीडियो!! : तीसरी जंग ब्यूरो चीफ़ राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट!

Rahul Agarwal
===========
·
लोकेशन आगरा
संवाददाता राहुल अग्रवाल
एक महिला पड़ी पूरी कॉलोनी पर भारी, जी हां आपको बता दें थाना जगदीशपुरा अवधपुरी कॉलोनी में मकान नंबर 299 में श्रीमती रेखा वाह उनकी पुत्री रहती है मां और बेटी आए दिन कॉलोनी वालों को सड़क के सामने से निकलने को भद्दी भद्दी गालियां देती हैं और घर के पांच खेल रहे छोटे-छोटे बच्चों पर छत से ठंडा पानी एवं मिर्ची का स्प्रे डालती हैं एवं बच्चों से कहती है यहां से चले जाओ जब कोई कॉलोनी वासी इसका विरोध करता है तो रेखा नाम की महिला व उसकी पुत्री उन लोगों को अपशब्द बोलती हैं और कहती हैं कि हम तुम्हें छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसा देंगे और वीडियो बनाने लगती हैं जब कॉलोनी निवासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेखा नामक महिला और उसकी पुत्री पहले भी आगरा के कई क्षेत्रों से इसी तरह लड़ाई झगड़े की अपनी आदत के कारण मकान बेचकर दूसरी जगह मकान लेकर रहती हैं वही रेखा नामक महिला आए दिन चौकी और थाने पहुंच जाती हैं पुलिस ने भी महिला को काफी बार समझाया है लेकिन मैं अपनी हरकतों से बाज नहीं आती कॉलोनी निवासियों ने महिला व उसकी पुत्री से परेशान होकर 23 मार्च 2022 को थाना जगदीशपुरा में पूरी कॉलोनी के हस्ताक्षर सहित लिखित शिकायत थाना जगदीश पुरा मे दी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई कॉलोनी वासियों की माने तो महिला व उसकी पुत्री मानसिक कमजोर है इसी कारण आए दिन विवाद की स्थिति पैदा करती हैं कॉलोनी वासियों ने प्रशासन से अपील की रेखा नामक महिला व उसकी पुत्री से कॉलोनी वासियों को छुटकारा दिलाया जाए
थाना जगदीशपुरा के अवधपुरी कॉलोनी का मामला
रेखा नामक महिला व उसकी पुत्री से पूरी कॉलोनी है परेशान
रेखा नामक महिला छोटे-छोटे बच्चों पर डालती है मिर्ची का स्प्रे
अवधपुरी कॉलोनी वासियों ने लगाई प्रशासन से गुहार
महिला व उसकी पुत्री से कॉलोनी वासियों को दिलाएं छुटकारा