उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा शातिर अभियुक्ता गिरफ़्तार, राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
========
जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा शातिर अभियुक्ता गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 02 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद
आगरा: पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 29.12.2022 को रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट से शातिर अभियुक्ता श्रीमती निरमा को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी के 02 एंड्रॉयड मोबाईल फोन बरामद हुए ।
अभियुक्ता का नाम व पता
1.श्रीमती निरमा पत्नी सुशील उर्फ महिपाल निवासी झुग्गी झोपडी पृथ्वीनाथ फाटक रामनगर थाना शाहगंज जिला आगरा उम्र 27 वर्ष।
अनावरित अभियोग
1.मु0अ0सं0 243/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
2.मु0अ0सं0 302/2022 धारा 379/411 भादवि भादवि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 29.12.2022, प्लेटफार्म नं0 01 रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट
बरामदगी
02 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 792/2016 धारा 380 भादवि थाना जीआरपी झाँसी
2.मु0अ0सं0 876/2016 धारा 380 भादवि थाना जीआरपी झाँसी
3.मु0अ0सं0 904/2016 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी
4.मु0अ0सं0 905/2016 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी
5.मु0अ0सं0 1410/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी झाँसी
पूँछताछ विवरण
पूँछताछ करने पर अभियुक्ता ने बताया कि मैं रेलवे स्टेशन झांसी से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करती हूँ । ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर भीड भाड वाली जगहों से यात्रियों के बैग, पर्स, मोवाइल फोन तथा अन्य कीमती सामान जो भी आसानी से हाथ लग जाये चोरी कर लेती हूँ चोरी के मोबाईल फोन व कीमती सामान आदि को आते जाते लोंगो को अपनी मजबूरी बताकर बेच देती हूँ, जिससे अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाती हूँ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 राजेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
2.का0 1036 ऋषि कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
3.का0 1231 जीत कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
4.म0का0 2287 रजनी शर्मा थाना जीआरपी आगरा कैण्ट