उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा में नाबालिग़ से छेड़छाड के मामले में सामने आई ये सच्चाई, अब पुलिस पर होगी कार्रवाई : राहुल अग्रवाल की क़लम से

Rahul Agarwal
==============
आगरा में नाबालिग से छेड़छाड के मामले में सामने
आई ये सच्चाई, अब पुलिस पर होगी कार्रवाई

आगरा। आगरा में एक युवक के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे के बाद थाना प्रभारी पर कार्यवाही होगी। आईजी के आदेश के बाद हुई जांच पड़ताल में मुकदमा फर्जी पाया गया, जिसके बाद अब थाना पुलिस के साथ शाहगंज थाना प्रभारी पर कार्यवाही का आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना ताजगंज के बरवाली गली की रहने वाली एक महिला ने 12 जुलाई को अपने पडोसी युवक के खिलाफ नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। तहरीर मिलने पर बिना आरोपों की जांच किए पुलिस ने धारा 354 छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच में थाना ताजगंज एसओ जसवीर सिरोही की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

इस मामले में युवक के परिजनों ने 16 अगस्त को मुख्यमंत्री पोर्टल और आईजी निचिकेता झा से झूठा मुकदमा दर्ज किये जाने की शिकायत कर दी थी। इसके बाद आईजी निचिकेता झा ने एसपी सिटी विकास कुमार से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। एसपी सिटी की जांच में महिला द्वारा लगाए गए आरोप झूठे पाए गए। इसके बाद अब ताजगंज थाना पुलिस के एसओ जसवीर सिरोही पर कार्यवाही किये जाने का आदेश पारित किया है।