उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा में 10 गैंगस्टर चिन्हित, जल्द ही इनकी संपत्ति की जाएगी कुर्क, सूची की गई तैयार ; राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट!

Rahul Agarwal
===========
आगरा में 10 गैंगस्टर चिन्हित: जल्द ही इनकी संपत्ति की जाएगी कुर्क, सूची की गई तैयार
आगरा। जनपद आगरा में नकली छेना पाउडर बेचने के मामले में आरोपी पप्पू कुशवाहा की 3.30 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर दिया। अब 10 से अधिक की सूची और तैयार है। जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

डेढ़ साल में पुलिस 14 गैंगस्टर की 40 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि अपराध करके जो भी संपत्ति अर्जित करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। चाहे आरोपी खाद्य पदार्थ की मिलावट में शामिल हो या फिर खनन माफिया, भाड़े पर हत्या करने वाले, बैंक की धोखाधड़ी करने वाले। इन पर पहले गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्त की जाएगी। कई और गैंगस्टरों की संपत्ति को जब्त करने के लिए चिह्नित किया है।

दिनांक- गैंगस्टर नाम – संपत्ति कीमत
8 सितंबर 2021 – सिकंदरा के पंचवटी कालोनी निवासी अमित मित्तल – 90 लाख रुपये
22 अप्रैल 2022- मंटोला के टीला अजमेरी खां निवासी सटोरिया आरिफ उर्फ गुड्डू उर्फ शाकिर- 3.40 करोड़ रुपये
3 जून 2022 – नकली मोबिल में आरोपी छत्ता के हकीमा गली निवासी सनी अहमद कुरैशी और गुदड़ी मंसूर खां निवासी सारिक अहमद- 3.5 करोड़
6 जून 2022 – जगदीशपुरा के भगत की झोपड़ी निवासी सटोरिये सनी कबाड़िया- 3 करोड़ रुपये
11 जून 2022- हरीपर्वत के टीला माईथान निवासी नीरज गुप्ता – 2.50 करोड़ रुपये
13 जून 2022- मंटोला के ढोलीखार निवासी सरीफुद्दीन उर्फ सरीफ -37 लाख रुपये
29 अगस्त 2022 – छत्ता के बेलनगंज निवासी मेनाज उर्फ मनोज उर्फ मेनाजुद्दीन, हकीमा गली निवासी शानू उर्फ नदीमुद्दीन और निक्की उर्फ अरबाजुद्दीन – 2.89 करोड़ रुपये
15 सितंबर 2022- कमला नगर निवासी अंकुश मंगल उर्फ अंकुश अग्रवाल- 3.03 करोड़ रुपये
26 नवंबर 2022- छत्ता की पातीराम गली निवासी शान उर्फ सन्नो- 16.43 करोड़ रुपये
19 जून 2022 – शाहगंज के पृथ्वीनाथ फाटक निवासी संदीप कुमार – 1.15 लाख रुपये
2 मार्च 2023 – नकली छेना पाउडर बनाने के आरोपी पप्पू कुशवाहा – 3.30 करोड़ रुपये