देश

आख़िर कितने मासूमों की जान लेगे झोलाछाप डॉक्टर, कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान, धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

धर्मेन्द्र सोनी
=======
·
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से,

आखीर कितने मासूम की जान लेगे तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टर,

अब तो जागो राजस्थान सरकार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में इन दिनों तथा कथित नीम हाकिम बंगाली झोलाछाप डॉक्टर पुरे ज़िले में अंगद की तरह अपने पेर जमा कर दिमक की तरह फेले हुए बिना डिग्री के ईलाज करने से बाज नहीं आ रहें हैं वहीं राजस्थान सरकार जिला प्रशासन पुलिस व चिकित्सा विभाग कुंभकर्णी नींद सोया प्रतित होता दिखाई दे रहा है,ईलाज के नाम पर ये तथा कथित नीम हाकिम बंगाली झोलाछाप डॉक्टर ईलाज के नाम पर मोटी रकम लेकर अपनी तिजोरियां भरने में लगे हैं भले ही ईलाज के दौरान किसकी जान भी चली जाए

इन निम हाकिमों को क्या पड़ी मरने वाला भले ही मरे इनको तो बस रुपयों से मतलब,मरने वाले भले मरे पर इन पर कोई अंकुश नहीं,हम आपको बता दें की राजस्थान के बांसवाड़ा शहर सहित गत दिनों कुशलगढ़ में निम हाकिमों के ईलाज के दौरान ज़िले में कुल दो मासुमो की मौत हो चुकी है, सरकार प्रसासन चिकित्सा विभाग ने आनन-फानन में कुशलगढ़ में कार्यवाही की जो उट के मुंह में जीरो साबित हुई कुछ तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टर के अवैध दवाखाने सिल भी किए एक को जेसी भी किया वही प्रसासन व चिकित्सा विभाग ने इन तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टरों से डीग्री व अन्य दस्तावेज भी मंगवाएं लेकिन चार दिन की चांदनी फीर अंधेरी रात वाली कहावत यहां चरितार्थ हुई कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र में आज भी तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टरों ने राजस्थान सरकार जिला प्रशासन कुशलगढ़ प्रसासन चिकित्सा विभाग पुलिस विभाग को धत्ता बताते हुए अपने दवा खाने खोल कर ईलाज करना शुरू कर दिया मगर सरकार प्रसासन चिकित्सा विभाग पुलिस सब के सब इन तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टरों के आगे नतमस्तक हो कर इन्हें ईलाज के नाम पर लुटने का आज भी तमाशा देख रहे हैं सरकार प्रसासन चिकित्सा विभाग पुलिस को सिर्फ अपनी तनख्वाह से मतलब भले ही किसी की ईलाज के दौरान मौत हो जाए हम आपको बता दें कि कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र में कुछ तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टरों पर पंचायतें सरकार प्रसासन भी मैहरबान रहा इन के वोटर आईडी,राशन कार्ड,सहित अन्य दस्तावेज भी बनादिए वैसे भी बड़ी सरवा पाटन छोटी सरवा, मोहकमपुरा कोटड़ा रामगढ़ टिमेडा कुशलगढ़ सज्जनगढ़ सहित पुरे बांसवाड़ा जिले में दिमक की तरह फेले तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फेला हुआ है मगर जिम्मेदार अपनी आंखें मुंद कर मासुमो की मौत का तमाशा देखने में मशगूल हैं ऐसा क्यों चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष चाहे स्वयंसेवी संस्था सब के सब कुंभकर्णी नींद सोए हे,क्या सरकार प्रसासन चिकित्सा विभाग पुलिस इस और ध्यान दे कर इन तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त करेंगी या मासुमो की मौत का तमाशा देखती रहेगी यह तो वक्त ही बताएगा,
—-