देश

इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के लिए भर्तियां अब सिविल सर्विसेज परीक्षा की जरिए होंगी, ये परीक्षा यूपीएससी आयोजित करेगा!

इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के लिए भर्तियां अब सिविल सर्विसेज परीक्षा की जरिए होंगी. 2023 के लिए ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आयोजित करेगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बदलाव के बारे में जानकारी दी है.

पहले कहा गया था कि 2023 में इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस में भर्तियां इसके लिए आयोजित होने वाली एक ख़ास परीक्षा के जरिए होगी लेकिन अब ये फ़ैसला बदल दिया गया है.

रेल मंत्रालय के मुताबिक़, ‘यूपीएससी और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से सलाह के बाद इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस में भर्तियां सिविल सर्विस परीक्षा के जरिए करने का फैसला हुआ है. ये परीक्षा यूपीएससी करवाता है.’

मंत्रालय ने इस फैसले में बदलाव की कोई वजह नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि गैर-इंजीनियरिंग कैडर के अफ़सरों के दबाव में ऐसा किया गया है.