दुनिया

इमरान ख़ान को बड़ी राहत, अदालत की तौहीन का मुक़द्दमा ख़ारिज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को आज अदालत से बड़ी राहत मिली है, माफ़ी मांगने के मामले में अदालत ने उनकी माफ़ी स्वीकार की और तौहीने अदालत का मुक़द्दमा ख़ारिज कर दिया।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ कंटम्प्ट आफ़ कोर्ट का मुक़द्दमा ख़ारिज कर दिया।

बेंच की अध्यक्षता जस्टिस अतहर मिनल्लाह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बेंच का सर्व सहमति से लिया गया फ़ैसला है।

जस्टिस अतहर मिनल्लाह ने कहा कि पहली नज़र में यह कंटेम्प्ट आफ़ कोर्ट का मामला था लेकिन इमरान ख़ान के रवैए को देखते हुए हम उनके ख़िलाफ़ तौहीने अदालत का मुक़द्दमा ख़त्म कर रहे हैं।

इमरान ख़ान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट को यक़ीन दिलाया था कि वो महिला एडिश्नल जज से संबंधित बयान पर माफ़ी मांगेंगे। वो कुछ दिन पहले महिला जज की अदलात में माफ़ी मांगने गए भी थे मगर जज उस समय अदालत में मौजूद नहीं थीं।