दुनिया

इमरान ख़ान पर जानलेवा हमले में पाकिस्तान की सेना के अधिकारी समेत ये तीन लोग शामिल, फ़ायरिंग में एक की मौत, 14 घायल : वीडियो

हमले के बाद इमरान ख़ान की ओर से आया बयान, इन तीन लोगों को बताया ज़िम्मेदार

इमरान ख़ान पर हमले के बाद अभियुक्त, पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरात जिले की पुलिस हिरासत में है.

गुजरात जिले के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी डॉ. अख्तर अब्बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉन्ग मार्च के दौरान पुलिस ने कई बार भाषण देने के लिए मंच और बुलेट प्रूफ शीशे का इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन उनका पालन नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जाता तो इमरान ख़ान हमले में घायल नहीं होते.

पत्रकार एहतशाम शमी के मुताबिक, डॉ अख्तर अब्बास ने ये भी कहा कि हमले के अभियुक्त ने शुरुआती बयान में अभी तक कुछ नहीं बताया है.

उनके मुताबिक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है और उनके बारे में इस वक्त कुछ नहीं कहा जा सकता है. अभियुक्त के पास से क्या बरामद हुआ है इस बारे भी अभी कुछ कहना संभव नहीं है.

डॉ. अख्तर अब्बास ने बताया कि अभियुक्त की जांच पड़ताल के लिए सीटीडी और जिला पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हुई गोलीबारी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ज़िम्मेदार हैं.

गुरुवार शाम एक वीडियो बयान में असद उमर ने कहा कि इमरान ख़ान ने उन्हें और पंजाब के मुख्यमंत्री के आंतरिक मामलों के सलाहकार असलम इकबाल को फोन किया था. फोन कर इमरान ख़ान ने उनकी ओर से यह बयान जारी करने के लिए कहा था.

असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने कहा, “मुझे भरोसा है कि इस हमले के पीछे करीब तीन लोग हैं जिन्होंने यह किया है. इसमें शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल शामिल हैं.

उनके मुताबिक इमरान खान ने कहा कि उन्हें पहले ही कुछ सूचना मिली थी जिसके आधार पर वह कह रहे हैं कि इन लोगों ने ही जानलेवा हमला किया है.

असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने मांग की है कि इन लोगों को उनके पदों से हटाया जाए, नहीं तो देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे.

असद उमर ने कहा कि अगर इमरान खान की मांग पूरी नहीं हुई तो जिस दिन इमरान खान बाहर आकर कहेंगे तो कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे.

वीडियो में मियां असलम इकबाल ने कहा कि वह इमरान खान पर हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं और इस संबंध में इमरान खान का बयान भी लिया गया है.

इमरान खान की ओर से जारी इस बयान पर सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पाकिस्तान: इमरान ख़ान पर हमले के अभियुक्त ने क्या बताया ?

इमरान ख़ान पर हमले के बाद अभियुक्त, पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरात जिले की पुलिस हिरासत में है.

गुजरात जिले के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी डॉ. अख्तर अब्बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉन्ग मार्च के दौरान पुलिस ने कई बार भाषण देने के लिए मंच और बुलेट प्रूफ शीशे का इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन उनका पालन नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जाता तो इमरान ख़ान हमले में घायल नहीं होते.

पत्रकार एहतशाम शमी के मुताबिक, डॉ अख्तर अब्बास ने ये भी कहा कि हमले के अभियुक्त ने शुरुआती बयान में अभी तक कुछ नहीं बताया है.

उनके मुताबिक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है और उनके बारे में इस वक्त कुछ नहीं कहा जा सकता है. अभियुक्त के पास से क्या बरामद हुआ है इस बारे भी अभी कुछ कहना संभव नहीं है.

डॉ. अख्तर अब्बास ने बताया कि अभियुक्त की जांच पड़ताल के लिए सीटीडी और जिला पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हमले की निंदा की

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने पाकिस्तान के वज़ीराबाद में इमरान ख़ान के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है.

इमरान ख़ान पर फायरिंग में एक की मौत, 14 घायल

पाकिस्तान में इमरान ख़ान के काफिले पर हुए हमले में इमरान ख़ान समेत पांच लोग घायल हुए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने इमरान समेत कुल 14 लोगों के घायल होने की सूचना दी है. इस घटना में एक शख़्स को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें उस शख़्स को दिखाया जा रहा है जिसने कथित तौर पर गोली चलाई है.

मृतक व्यक्ति का नाम – मौज़म

घायलों के नाम

इमरान खान- टांग में गोली लगी

अहमद नासिर चट्ठा- दोनों टांगों में गोली लगी

फैसल जावेद

अली जैदी

इमरान इसमाइल

एस ए हमीद

यूसुफ ख़ान

जाहिद ख़ान

एम. लियाक़त

उमर दार

अरीब

इमरान युसूफ

हमज़ा

उमेर

VOICE OF JUSTICE
@JUSTICEFORCE_99

UNLESS YOU WON’T HANG THOSE MURDERERS AND BARBARIC ENTITIES;
PAKISTAN WILL NEVER BE FREE!

Scripted
AK-47
PTI Chairman Imran Khan
Lahore

Musa Virk
@MusaNV18
Imran Khan called Asad Umar after this assassination attempt & said Shahbaz Sharif, Rana Sana Ullah & Major General Faisal Naseer are responsible for this assassination attempt & we demand their immediate removal.

https://twitter.com/i/status/1588180403977744385