दुनिया

इराक और सीरिया में कम से कम 22 अर्धसैनिक मारे गये, 125 आम नागरिक घायल : तुर्किये

गत दो दिनों के दौरान इराक और सीरिया के उत्तर में कम से कम 22 अर्धसैनिक मारे गये।

तुर्किये के रक्षामंत्रालय के एलान किया है कि पिछले 48 घंटों के दौरान सीरिया के उत्तर और इराक में 22 अर्धसैनिक कुर्द मारे गये हैं।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय समाचारों में कहा जा रहा है कि सीरिया के उत्तर और इराक में तुर्किये का सैनिक हमला जारी है इस बीच तुर्किये ने मारे जाने वालों की संख्या का एलान किया है।

तुर्किये के प्रतिरक्षामंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि पिछले दो दिनों की कार्यवाही के दौरान 22 कुर्द अर्धसैनिक मारे गये हैं जिनमें पीकेके के 10 सदस्य और सीरिया के उत्तर में डेमोक्रेटिक सीरियन सेना के 12 अर्धसैनिकों की हत्या कर दी।

समाचारिक सूत्रों का कहना है कि सीरिया के उत्तर में कुर्द आवासीय क्षेत्रों में गत पांच दिनों में तुर्किये के हवाई हमलों के दौरान कम से कम 125 अर्धसैनिक या आम नागरिक हताहत व घायल हुए हैं।

साथ ही तुर्किये ने धमकी दी है कि वह सीरिया के उत्तर में ज़मीनी हमला करेगा और संचार माध्यमों ने तुर्किये द्वारा सैन्य संसाधनों के उत्तरी सीरिया में पहुंचाये जाने की तस्वीरों को प्रकाशित किया है।